बॉम्बे बाज़ार व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मेरठ हापुड़ लोकसभा सांसद अरुण गोविल के साथ सर्किट हाउस में शिष्टाचारिक बैठक की। बैठक में बाज़ार के सौंदर्यकरण, रख रखाव व सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष चर्चा हुई व सांसद अरुण गोविल द्वारा सभी कार्य जल्द से जल्द कराने का आश्वासन दिया गया।
बॉम्बे बाज़ार व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव लोचन गोयल ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर भी सांसद अरूण गोविल से वार्ता की ।इस दौरान मुख्य संरक्षक भारत ज्ञान भूषण , महामंत्री क़ाज़ी जावेद, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, मुख्य संयोजक अनुज मित्तल, शारिक रहमान, नितिन गोयल, गुमान भूषण आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।बॉम्बे बाज़ार व्यापार मंडल द्वारा सांसद अरुण गोविल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।