बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।जिसके अंतर्गत सेंट जोज़फ गर्ल्स इंटर कॉलेज सरधना में “जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर मीना द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत कर किया गया,। कार्यक्रम में बच्चियों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत समस्त छात्राओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में डॉ श्रीति सगर विधि सह परिवीक्षा अधिकारी द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी दी गई ,स्पॉन्सरशिप योजना ,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य ,निराश्रित महिला पेंशन योजना ,चाइल्ड लाइन एवं वन स्टॉप सेंटर के कार्य प्रणाली उनसे मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी समस्त छात्राओं को जागरूक किया गया।

सारथी संस्था की अध्यक्ष कल्पना पाण्डेय ने बच्चियों को शिक्षा के महत्व व गुड टच बैड टच के बारे में जागरूक किया। पुलिस विभाग से प्रिया पांडेय ने सभी हेल्पलाइन नंबर्स 181,1090,1076, 112,108 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी दी। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता व कार्ड प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम में राजकुमार सहायक अभियंता लघु सिंचाई मेरठ ,स्वस्थ विभाग से डॉ किरण, जनहित से प्रिया राजपूत व समस्त अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
