23 मार्च को पंजाबी गायक अमर संधू की लाइव परफॉर्मेंस में झूमेंगे
मेरठ। मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी), परतापुर बाईपास में वार्षिक युवा महोत्सव “मृदंग-2025” का आयोजन 22 और 23 मार्च को किया जाएगा। इस सिलसिले में आयोजित पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. गौरव शर्मा ने बताया कि इस वर्ष का वार्षिकोत्सव “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” थीम पर आधारित होगा, जिसमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, पश्चिम बंगाल, पंजाब, राजस्थान, बिहार और हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों की समृद्ध संस्कृति, व्यंजन और पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे।

महोत्सव के पहले दिन 22 मार्च को सोलो डांस, म्यूजिकल गायन, बैटल ऑफ बैंड्स, रैप बैटल, थीम-आधारित फैशन शो और डीजे नाइट जैसी रोमांचक प्रस्तुतियां होंगी।
इसके अलावा, आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत “टॉयकाथॉन 2025” का आयोजन किया जाएगा, जिसमें छात्र भारतीय संस्कृति, प्राचीन वेदों और पारंपरिक खेलों पर आधारित खिलौने बनाएंगे। इस पहल का उद्देश्य भारत में घरेलू खिलौना उद्योग को बढ़ावा देना और विलुप्त हो चुके भारतीय खेलों को पुनर्जीवित करना है।

दूसरे दिन 23 मार्च को नुक्कड़ नाटक, ग्रुप डांस प्रतियोगिता और विजेताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। महोत्सव का सबसे बड़ा आकर्षण मशहूर पंजाबी गायक अमर संधू की लाइव परफॉर्मेंस होगी। अमर संधू अपने हिट गानों “बापू तेरे करके”, “लव यू ट्रक भर के”, “रिश्तेदारी”, “चंगा लगदा”, “काला तिल” और “एक मुंडा” के साथ मंच पर धमाल मचाएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एमआईटी के प्रेस प्रवक्ता अजय चौधरी, डॉ. गौरव शर्मा, प्रेम किशोर शर्मा, रितिमा, सोनल अहलावत सहित छात्र समन्वयक शिवांश, सचिन, प्रियंका, नियाश और प्रशांत मौजूद रहे। “मृदंग-2025” के माध्यम से एमआईटी छात्रों को सांस्कृतिक विविधता, नवाचार और मनोरंजन का अद्वितीय अनुभव प्रदान करेगा।