
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में श्री मल्हू सिहं आर्य कन्या इंटर कॉलेज मटौर दौराला मेरठ में दो दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया
जिसमें छात्राओं को आत्मसुरक्षा के टिप्स दिए गए।

छात्राओं ने शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया। डॉ नीरा तोमर प्रधानाचार्या ने शिविर का शुभारंभ करते हुए बालिका व महिला हेल्पलाइन नंबर एवं चरित्र निर्माण पर छात्राओं से संवाद किया। उन्होने कहा कि महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े होने एवं स्वावलम्बी बनने हेतु सदैव प्रयासरत होना चाहिए। ख़ुशबू यादव उपनिरीक्षक एंटीरोमियो दल प्रभारी थाना दौराला ने कहा कि वर्तमान परिवर्तित होते परिदृश्य को देखते हुए महिलाओं के शिक्षित होने के अतिरिक्त शारीरिक और मानसिक रूप से भी सशक्त होने की आवश्यकता है। इसके साथ साथ छात्राओं में साहस होना भी जरूरी है।

उप निरीक्षक खुशबू यादव ने अपनी एंटी रोमियो टीम से अमिता, कल्पना, मीना के साथ छात्राओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाए। छात्राओं ने एंटी रोमियो दल के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सेल्फ़ी पॉइंट पर खूब सेल्फ़ी ली ।कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वाति राणा (नीरा फ़ाउंडेशन )सुनीता रानी , डा निशा, निधि ,कल्पना, रविता, शालिनी, उमा ,सविता, पूजा ,नीतू ,अरुण ,नीरज का विशेष सहयोग रहा।
