अभिलाषा फाउंडेशन द्वारा निर्जला एकादशी के अवसर पर सेंटर मार्केट में वाटर कूलर लगवाया गया और मीठे शरबत का वितरण किया गया।
वाटर कूलर का उद्घाटन पूर्व विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल और अरुण माहेश्वरी द्वारा किया गया।संस्था की अध्यक्ष ममता गर्ग ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमने यह एक छोटी सी समाज सेवा की, अभिलाषा फाऊंडेशन का समाज सेवा का प्रयास जारी रहेगा। और इस नेक कार्य को करने में सचिव पारुल अग्रवाल, उपाध्यक्ष मधु गुप्ता , , कोषाध्यक्ष योगिता अग्रवाल, उपसचिव आशा मल्होत्रा, मधु गुप्ता संयोजिका निशा गुप्ता और अरुणा माहेश्वरी का विशेष सहयोग रहा।