हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के संबंध में चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में केन्द्र व्यवस्थापक व जोनल/सैक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक

बोर्ड परीक्षा के संबध में बनाया गया कंट्रोल रूम 24 घंटे रहे क्रियाशील, कोई भी समस्या होने पर कंट्रोल रूम व उच्चाधिकारियो को करें सूचित-जिलाधिकारी

बोर्ड परीक्षा को अच्छा कराना व अच्छे से कराना हम सभी का दायित्व-डा0 वी0के0 सिंह
आज चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओ की तैयारियो के संबंध में जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में परीक्षा केन्द्रो के केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक, जोनल/सैक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा निष्पक्ष, निर्विवादित व नकलविहीन रूप से सम्पन्न करायी जायेगी। जनपद में नकलविहीन परीक्षा संपन्न्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि परीक्षा के संबंध में शासनादेश में जो भी व्यवस्था दी गई है उसका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें तथा दिये गये दायित्वो का निवर्हन पूर्ण ईमानदारी के साथ किया जाये। बोर्ड परीक्षा को अच्छा कराना व अच्छे से कराना हम सभी का दायित्व है, इसी के अनुसार समस्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति न रहे। सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे क्रियाशील रहे, इस संबंध में प्रत्येक परीक्षा केन्द्र संचालक से पावर बैकअप उपलब्ध होने का प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाये। उन्होने स्ट्रांग रूम व परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा से संबंधित अन्य तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि समस्त अधिकारी/कर्मचारी लगाई गई डयूटी के अनुसार एक घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचेंगे। डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम 24 घंटे क्रियाशील रहे, कर्मचारियो की डयूटी शिफ्टवार लगाते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। दिये गये दिशा-निर्देशो के अनुरूप चैकलिस्ट बनाकर ससमय बिन्दुवार तैयारियो का सत्यापन किया जाये। परीक्षा डयूटी में तैनात समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं अध्यापको को उच्चाधिकारियो के मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दिये जाये। यह सुनिश्चित किया जाये कि डयूटी पर तैनात समस्त परीक्षाकर्मी के पास अपना आईकार्ड उपलब्ध रहे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा द्वारा बताया गया कि समस्त परीक्षा केन्द्रो पर चौबीस घंटे पुलिसकर्मियो की ड्यूटी रहेगी। परीक्षा केन्द्रो पर मोबाईल, कैलकुलेटर व अन्य नकल सामग्री ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। उन्होने कहा कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश न करने दिया जाये। उन्होने परीक्षा केन्दो्र पर सुरक्षा से संबंधित अन्य तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।इस अवसर पर एसडीएम सरधना नारायणी भाटिया, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, एसडीएम मवाना अंकित कुमार, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, बीएसए आशा चौधरी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
