मोबाइल कोर्ट में 83 दिव्यांगजनों की शिकायते दर्ज कर संबंधित अधिकारी को कार्यवाही करने हेतु किया गया निर्देशित

दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 की मूल भावना के अनुसार सुदूरवर्ती पिछड़े इलाको के लोगो (दिव्यांगजन) जो कि सरकार द्वारा उनके अधिकार एवं सुविधाओं हेतु चलाई जा रही योजनाओं/परियोजनाओं से जागरूक नही है, के मध्य जागरूकता बढ़ाने के लिये और समाज में उनके साथ हो रहे भेदभाव को समाप्त कराने तथा पूर्ण एवं प्रभावी भागीदारी दिलाये जाने एवं उनकी शिकायतों/समस्याओं को त्वरित रूप से स्थानीय स्तर पर निस्तारित कराए जाने के उद्वदेश्य से आज जिला पंचायत सभागार में राज्य आयुक्त, दिव्यांगजन उ0प्र0 प्रो0 हिमांशु झा की अध्यक्षता में मोबाइल कोर्ट का आयोजन किया गया।

मोबाइल कोर्ट में 83 दिव्यांगजनों की शिकायते दर्ज कर सम्बन्धित अधिकारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा राज्य आयुक्त द्वारा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम में दिव्यांगजनों के निहित अधिकारों के संबंध में जानकारी दी गयी तथा सभी अधिकारियों को दिव्यांगजनों का कार्य सुगमता पूर्वक पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, मेरठ मण्डल, मेरठ, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मेरठ के अतिरिक्त जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
