दौराला बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज मटौर दौराला मेरठ में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता रैली के साथ किया गया जिसका प्रारंभ सिद्धांत शर्मा जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया

इस अवसर पर नीरा फाउंडेशन की ओर से एक सेल्फी प्वाइंट तैयार किया गया जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के एक दशक के दौरान होने वाली समस्त उपलब्धियां को दर्शाया गया।

एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर मुकेश शिवालय (हेल्थ एजुकेशन ऑफिसर )सिद्धांत शर्मा (जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी ) डॉ एस सागर( विधि सह-परीविक्षा अधिकारी ) कल्पना पांडे (सारथी सोशल वेलफेयर सोसाइटी सदस्या) प्रिया राजपूत( जनहित एन जी ओ सदस्या) स्वाति राणा (नीरा फाउंडेशन ) उपस्थित रहें।

संगोष्ठी की शुरुआत डॉक्टर मुकेश शिवालय ने दीप प्रज्वलित कर की।कक्षा चार की छात्रा अनुष्का ने अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मैं बहुत खुश हूँ क्योंकि भारत देश ने दस साल पहले हमे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का जो गिफ्ट दिया उसी कारण हमारी गर्भ में हत्या होनी बंद हुई आज हमारे लिए अनेकों योजनाये है हर विद्यालय में शौचालय है छात्रा ने कहा कि “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दशक ,हमारा दशक “
कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं को महिलाओं और बालिकाओं के सम्बन्ध में विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं स्पान्सरशिप, बाल सेवा योजना (सामान्य), हेल्प लाईन नम्बरों, वन स्टॉप सेन्टर, दहेज प्रथा के विरूद्ध अभियान, बाल विवाह एक अभिशाप आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई व बालिकाओं से संवाद किया गया।

इसके साथ संगोष्ठी में जिला विधि जागरूकता के बारे में चिकित्सा विभाग द्वारा बालिकाओं को भ्रूण हत्या व मानसिक स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी दी । साथ ही रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 9 की दिव्यांश राज भंडारी और कशिश चौहान ने प्रथम स्थान चंचल निर्मल और अनुष्का मनोज ने द्वितीय स्थान व वैष्णवी प्रमोद ने कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।प्रधानाचार्या डॉक्टर नीरा तोमर ने सभी अतिथियों का पगड़ी पटका और फूल माला पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम में विद्यालय का सहयोग रहा ।
