एम0एस0बी0 इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित ओलंपियाड महाकुंभ में हजारों विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग
एम0एस0बी0 इंटरनेशनल स्कूल, स्थित मलखान सिंह भारद्वाज मार्ग निकट N.H. 58 टोल प्लाजा मोदीपुरम मेरठ में ओलंपियाड महाकुंभ 2k25 का आयोजन किया गया l जिसमें विभिन्न विद्यालयो के लगभग 3000 से ज्यादा विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया l
इस परीक्षा को एम0एस0बी0 ग्रुप हेडक्वार्टर नई दिल्ली और HNIT इंस्टिट्यूट पल्लवपुरम ने मिलकर आयोजित किया I परीक्षा से संबंधित संपूर्ण प्रक्रिया पूरी तरह से गोपनीय रखी गई I इसके उपरांत एम0एस0बी0 ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन एवं एमसी इंटरनेशनल स्कूल और HNIT इंस्टिट्यूट पल्लवपुरम के द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम एम0एस0बी0 इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में लगभग 1 माह बाद संपन्न होगा साथ ही विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा l क्षेत्र के अभिभावकों ने इस कार्यक्रम की अत्यधिक सराहना करते हुए और कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के कैरियर के लिए मील का पत्थर साबित होगा I उनको विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में इस परीक्षा की सहायता मिलेगी I इस कार्यक्रम की व्यवस्था में एम0एस0बी0 ग्रुप द्वारा 70 से अधिक बसों के द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों से विभिन्न स्कूलों से और गांव में बनाए गए स्टॉप से जाकर के लाया गया और परीक्षा के उपरांत उनको वापस उनके घरों तक पहुंचाया गया I अभिभावकों ने इस तरह की व्यवस्था की प्रशंसा की I परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया । यह एक ऐसा मंच है जो कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों की प्रतिस्पर्धा का अनुभव करने एवं भविष्य की तैयारी में सहायक होगा, इस प्रतियोगिता की रूपरेखा नई शिक्षा नीति के अनुसार तैयार की गई है इसमें विद्यार्थियों को बदलते समय के अनुरूप भविष्य की कठिन परीक्षाओं के लिए तैयार करने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर रितिका राजीव भारद्वाज ने विद्यालय में उपस्थित सभी लोगों को बसंत पंचमी की बधाई दी तथा सरस्वती मां के चित्र पर पुष्प अर्पित किए इसके बाद बच्चों को सफलता पाने के लिए अभ्यास करने व इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया, जिससे कि विद्यार्थी की योग्यता का पता चल सके। परीक्षा समाप्त होने पर परीक्षा देने आए अधिकांश विद्यार्थियों का कहना था कि यह परीक्षा उनके आने वाले भविष्य में मददगार सिद्ध होगी विद्यार्थियों के साथ आने वाले अभिभावकों का कहना था की परीक्षा बहुत व्यवस्थित रूप से कराई गई तथा अभिभावकों के सम्मान का भी पूरा ध्यान रखा गया ।
सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने से वापस भेजने तक की व्यवस्था विद्यालय की ओर से बड़े सुविधाजनक तरीके से की गई थी विद्यालय के मैनेजमेंट सदस्य नमन भारद्वाज, प्रधानाचार्य उमेश कुमार , कॉलेज की प्रधानाचार्या दुर्गेश पालीवाल ने सभी बच्चों तथा अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एम0एस0बी0ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन एवं विद्यालय के अर्चना भारद्वाज, विभा शर्मा आदि समस्त स्टाफ एवं एच0एन0आई0टी0 के समस्त स्टाफ ने पूर्ण सहयोग किया।