पर्यटन मंत्री ने भमौरी में संग्रहालय तथा शहीद स्थल के सौन्दर्यीकरण की योजना का किया शिलान्यास

Blog

पर्यटन मंत्री एवं संस्कृति विभाग ने पांचली खुर्द स्थित धन सिंह कोतवाल स्मारक पर पहुंचकर किया कोतवाल धन सिंह की प्रतिमा का माल्यार्पण

पर्यटन मंत्री ने भमौरी स्थित शहीद स्मारक पर पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित किये जाने वाले संग्रहालय तथा शहीद स्थल के सौन्दर्यीकरण की योजना का किया शिलान्यास

आज मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उ0प्र0 जयवीर सिंह द्वारा पांचली खुर्द स्थित धन सिंह कोतवाल स्मारक पर पहुंचकर कोतवाल धन सिंह की प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया तथा वहां पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित की जा रही आर्ट गैलरी के भवन का भी निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात् ग्राम भमौरी स्थित शहीद स्मारक पर पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित किये जाने वाले संग्रहालय तथा शहीद स्थल के सौन्दर्यीकरण की योजना का शिलान्यास किया गया।

पर्यटन मंत्री द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि मेरठ मंडल पर लगभग रू0 234 करोड की योजनाएं पर्यटन विभाग द्वारा स्वीकृत की गई है, जो क्रियान्वयन की विभिन्न अवस्थाओ में है। पर्यटन विभाग द्वारा भमौरी शहीद स्थल के सौन्दर्यीकरण तथा संग्रहालय के निर्माण पर रू0 2 करोड 34 लाख की धनराशि व्यय की जा रही है। उन्होने बताया कि धनसिंह कोतवाल आर्ट गैलरी के निर्माण पर लगभग रू0 99 लाख की परियोजना पर्यटन विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही है। 
इस अवसर पर  राज्यमंत्री ऊर्जा डा0 सोमेन्द्र तोमर,  जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी,  एमएलसी अश्वनी त्यागी, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, उपनिदेशक पर्यटन प्रीति श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *