जनहित फ़ाउंडेशन व मल्हू सिंह की बालिकाओं ने बाल दिवस मिलकर छेड़ी मुहिम और मिलकर दिया नारा बाल विवाह की ज़ंजीर से मुक्त हो बचपन

Blog


जनहित फाउंडेशन मेरठ ने एक्सेस टू जस्टिस परियोजना के तहत आज मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज मटौर दौराला मेरठ में बाल विवाह, बाल श्रम व बाल यौन शोषण जैसे महत्वपूर्ण मुददों पर जागरूकता कार्यक्रम किया।

इस कार्यक्रम में जनहित फाउंडेशन की निदेशिका अनीता राणा व मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर नीरा तोमर के नेतृत्व में विद्यालय की बालिकाओं की जागरूक बालिका टोली का गठन किया गया ये बालिकाएँ गाँव गाँव में जाकर लोगो को नुक्कड़ नाटक व लोक गीतों से लोगों को बाल विवाह के विरुद जागरूक करेगी ।इस अवसर पर अनीता राणा द्वारा उपस्थित बालिकाओं को बाल विवाह जैसी कुरूति के विषय में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा है बाल विवाह ऐसी कुरूति है जिसमें बालक/बालिका के भविष्य को खतरा होता है वह मानसिक व शारिरीक रूप से बीमार हो जाता है और घरेलू हिंसा का कारण भी बनता है।

सुप्रीम कोर्ट ने भी बाल विवाह करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्ती बरतनें के आदेश दिये है और बाल विवाह के मामले में व्यक्तिगत कानून को अमल में लाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी कडी कार्यवाही करने के आदेश दिये गये है अंजलि कौशिक(नीरा फ़ाउंडेशन) ने छात्राओं से विधिक जागरूकता के विषय में भी छात्राओं से बात की व इस विषय पर उनकी जिज्ञाओ को शांत किया ।प्रिंसिपल डॉक्टर नीरा तोमर द्वारा बालक/ बालिकाओं से सम्बन्धित योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई और उनका लाभ दिलाने के लिए जनहित फाउंडेशन द्वारा मदद के लिए भी बताया गया। प्रिंसिपल डॉक्टर नीरा तोमर द्वारा संस्था जनहित फाउंडेशन का धन्यवाद किया गया।कार्यक्रम में जनहित फाउंडेशन की और से अजय कुमार, सचिन कुमार व प्रिया उपस्थित रही। स्कूल की शिक्षिकाओं में निधि रविता सुनीता निशा रचना उमा कल्पना ममता शालनी का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *