बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
बची कुची बेकार पड़ी हुई वस्तुओं से बनी हुई सुंदर कलाकृतियों को देखकर गदगद हुई आर जी गर्ल्स पीजी कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर निवेदिता मलिक। ललित कला विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित “बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट” प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर निवेदिता मलिक, प्राचार्य आईजी गर्ल्स पीजी कॉलेज मेरठ व कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर अलका तिवारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर बात और विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर दीक्षा यजुर्वेदी प्रोफेसर अर्चना रानी तथा आईजी कॉलेज अन्य महाविद्यालयों के शिक्षिक व विद्यार्थी उपस्थित रहे “बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट”प्रशिक्षण कार्यशाला के अंतर्गत बची कुची वस्तुओं से बनी सुंदर-सुंदर कलाकृतियां कला विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई। मुख्य अतिथि प्रोफेसर निवेदिता मलिक नेउपयोगी वस्तुओं को देखकर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विभाग की समन्वयक प्रोफेसर अलका तिवारी तथा शिक्षिको व विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई दी “बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट”प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को पुरानी तथा बेकार पड़ी वस्तुओं जैसे घिसे पिटे टायर पुराने टायर से चेयरऔर टेबल बनाना, उनसे पेड़ों तथा उद्यानकी बाउंड्री बनाना, टूटी फूटी टीन शेड व कनस्तर,,टब आदि के द्वारा ट्राइबल आर्ट की सुंदर-सुंदर कलाकृतियां बनाना, व्यर्थ की प्लास्टिक की बोतल व कांच की बोतल को पेंट करके उन में पौधे लगाना, पेट की बची हुई बाल्टीयो से बैठने के लिए स्टूल बनाना, कपड़ों की कतरनों, टूटी फूटी ज्वेलरी, कागज, डोरी रस्सी कागज अखबार की रद्दी तथापाइप से लैंप, पेंटिंग, पायदान, ड्रेस आदि उपयोगी वस्तु बनाना सिखाया गया। पर्यावरण संरक्षण तथा स्वच्छता पखवाड़ा एवं सस्टेनेबल डेवलपमेंट के अंतर्गत आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यशाला में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर डॉक्टर नजमा डॉक्टर पूनम सिंह डॉ रीता सिंह डॉ आकाश, आर्टिस्ट लक्ष्य, डॉ प्रियंका सैनी, आर्टिस्ट विष्णु आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम की आयोजन में डॉक्टर पूर्णिमा वशिष्ठ डॉक्टर शालिनी धाम, गौरंगी रिद्धिमा, दिवाकर, पीयूष आदि का विशेष योगदान रहा।