एनवायरमेंट क्लब ने स्वच्छता पखवाड़े और अपने स्वच्छ संजय वन प्रोजेक्ट के तहत संजय वन, दिल्ली रोड़ में वन विभाग और नगर निगम मेरठ के साथ स्वच्छता अभियान चलाया। क्लब टीम, वन विभाग और नगर निगम मेरठ की टीम ने संयुक्त रूप से संजय वन में साफ सफाई कर प्लास्टिक कूड़े को एकत्रित किया।
इस दौरान संजय वन में स्वच्छता बनाए रखने के लिए लोगों को जागरुक भी किया गया। क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर शुरू हुए प्रोजेक्ट स्वच्छ संजय वन के तहत हर रविवार को स्वच्छवार के रूप में मनाया जाता है। बारिश के कारण स्वच्छता कार्यक्रमों पर विराम लगा दिया गया था लेकिन अब पुनः रविवार को संजय वन में स्वच्छता की अलख जगाई जाएगी। सफाई अभियान में कुल 15 किलो प्लास्टिक कूड़ा साफ किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों ने स्वच्छता शपथ भी ग्रहण की।
कार्यक्रम में वन रेंजर संजीव शर्मा, विकास, तरूण, पार्थ, गोविंद, इशिका, हरदीप, उत्कर्ष, राजीव, आकाश, सितांशु, अविजीत, प्रतीक, प्रशांत, वंश, सचिन, मयंक, गुलशन, विशंभर, दीपक समेत अन्य मौजूद रहे।