सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेरठ कैंट में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम लेखा साजी के द्वारा प्रार्थना की गई जिसमें सभी शिक्षकों की अच्छी सेहत की कामना की गई।
इस कार्यक्रम में सोशल मीडिया के दौर में शिक्षक का महत्व प्रदर्शित करती एक लघु नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की गई, तथा प्राइमरी के नन्हे-मुन्ने के द्वारा एक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं के द्वारा एक गिद्दा डांस भी प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ शिमोना जैन ने सभी अध्यापकों का सम्मान किया तथा विद्यार्थियों को बताया कि शिक्षक ईश्वर के द्वारा भेजे गए फ़रिश्ते के समान ही होते हैं जो विद्यार्थियों को समय-समय पर उचित अनुचित का ज्ञान कराने के साथ-साथ नैतिक मूल्यों से भी शिक्षित करते हैं , शिक्षक के अभाव में विद्यार्थियों में अच्छे संस्कार तथा मूल्यों का विकास नहीं हो पाता इसलिए शिक्षक सदैव सम्मान का अधिकारी है इस अवसर पर उन्होंने सभी सहयोगी शिक्षकों का धन्यवाद दिया, तथा सभी छात्र-छात्राओं का भी अभिवादन किया ।
मंच संचालन आशन्या साजी तथा अंश शर्मा ने किया ।
कार्यक्रम में होम साइंस विभाग के छात्र छात्राओं के द्वारा बनाया गया केक भी काटा गया।
इस अवसर पर सभी शिक्षकों के लिए विद्यालय की ओर से उपहार तथा भोजन की व्यवस्था कर सम्मानित किया गया।