थर्ड नॉर्थ इंडिया यूनाइटेड शोटोकन कराटे चैंपियनशिप 2024 में सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेरठ कैंट के विद्यार्थियों ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती तथा गोल्ड सिल्वर और ब्रॉन्ज पदक जीत कर एक बार पुनः विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस प्रतियोगिता में जोय रिचर्ड, अनमोल पवार,रुद्रांश बिष्ट ,अगम कुमार, राजश्री ,कुशल आदि ने गोल्ड पदक तथा कुशल ,कुणाल, अविराज आदि ने सिल्वर तथा अब्दुल्ला ,जोय रिचर्ड ,अक्षत, युवराज सिंह रावत ,कृष्णा तथा अंशुमन आदि ने ब्रोंज मेडल अपने नाम किया।
आज विद्यालय परिसर में सभी विजेता छात्रों को प्रधानाचार्या डॉ शिमोना जैन ने सम्मानित किया तथा कोच मि. सिराज का धन्यवाद किया, और सभी विद्यार्थियों को भविष्य में भी और ऐसी उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए प्रेरित भी किया।