“विभिन्न कलात्मक गतिविधियों के माध्यम से निरंतर मतदाताओं को जागरुक कर रहे कलाकार”
“वोट फॉर भारत”टी-शर्ट पर लिखकर मतदान के लिए किया जागरूक“
प्रोफेसर अलका तिवारी निर्वाचन नोडल अधिकारी, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जन समूह में प्रशंसा व उत्साह आकर्षण का विषय बना हुआ है जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा एवं मुख्य विकास अधिकारी मेरठ नूपुर गोयल के आवाहन पर ललित कला विभाग ,चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा एवं एन ए एस कॉलेज मेरठ के संयुक्त तत्वधान में 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस से निरंतर मतदाता जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
प्रोफेसर अलका तिवारी, निर्वाचन नोडल अधिकारी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के नेतृत्व में लगातार विभिन्न प्रकार की सुंदर-सुंदर,आकर्षक कलात्मक गतिविधियों के द्वारा मतदाताओं को उनके “प्रथम कर्तव्य” वोट डालने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में प्रोफेसर संगीता शुक्ला माननीय कुलपति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एवं कुल सचिव श्री धीरेंद्र वर्मा की दिशा निर्देशन में आज विद्यार्थियों ने शर्ट, टी-शर्ट ,कुर्ते व साड़ी आदि पर हाथ से मतदाता जागरूकता चित्रकारी कर जन समूह को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
“कर्तव्यों से कोई न रूठे, किसी का वोट कभी ना छूटे”, “अपना फर्ज निभाना है मतदान को जाना है,”आओ मिलकर अलख, जगाए शत प्रतिशत मतदान कराए। कपड़ों की पर चित्रकारी के साथ-साथ प्रेरक स्लोगन भी लिखे थे चित्रकार में बैलेट बॉक्स, तिरंगा झंडा भारतीय निर्वाचन आयोग का लोगो, उंगली पर वोट डालने का निशान लग हाथ आदि के चित्र बनाए गए। जिससे अनेक लोग लाभान्वित हुए। “वोट फॉर भारत”की सुंदर चित्रकारी विद्यार्थियों ने अपने कपड़ों पर की उन्होंने पहन कर सार्वजनिक स्थलों पर जन समूह को आकर्षित कर मतदान संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदान की। जिससे काफी लोग कपड़ों पर मतदाता जागरूकता चित्रकार कर प्रथम कर्तव्य की याद दिलाई”
आकाश, रोहित, शिवानंद, पीयूष, गौरंगी, वृंदा, मानसी विशु, शुभम,नगमा शुभी आदि ने मतदाता चित्रकार की। कार्यक्रम के आयोजन मे डॉ शालिनी धामा,डॉ पूर्णिमा वशिष्ठ, सुप्रिया गुप्ता आरुषि गर्ग का सहयोग सराहनी रहा। लाभान्वित हुए। आकाश, रोहित, शिवानंद, पीयूष, गौरंगी, वृंदा, मानसी विशु, शुभम,नगमा शुभी आदि ने मतदाता चित्रकार की। कार्यक्रम के आयोजन मे डॉ शालिनी धामा,डॉ पूर्णिमा वशिष्ठ, सुप्रिया गुप्ता आरुषि गर्ग का सहयोग सराहनी रहा।