भाजपा प्रत्याशी अरुण गविल ने मेरठ शहर के बाजारों में जनसंपर्क किया विभिन्न क्षेत्रों में अरुण गोविल का रोड शो निकला।
जहां पर लोगों ने पुष्प वर्षा की अरुण गोविल ने कहा कि वह 5 साल और उसके बाद भी जानता के बीच रह कर सेवा करेंगे सांसद बन के मेरठ को स्मार्ट सिटी बनाएंगे। प्रत्याशीअरुण गोविल का कंकरखेड़ा पहुंचने पर कंकरखेड़ा व्यापारियों ने उनका स्वागत किया और भाजपा नेता नीरज मित्तल ने चांदी का मुकुट पहनाया। रोड शो में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के साथ मेयर हरिकांत अहलूवालिया एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज भी शमिल रहे।