मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर, विभिन्न विकास कार्यों और किसानों के मुद्दे पर हुई अहम चर्चा

Blog

उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने गुरुवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर प्रदेश के विकास, बुनियादी ढांचे और किसान हितों से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के हर वर्ग की आशाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप आत्मनिर्भर एवं विकसित प्रदेश के निर्माण के लिए विधानसभा में प्रस्तुत किए गए ऐतिहासिक बजट हेतु उनका धन्यवाद किया।

साथ ही, प्रयागराज में आयोजित ऐतिहासिक महाकुंभ के भव्य आयोजन के लिए भी उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही, मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेसवे के विस्तारीकरण पर भी गहन चर्चा हुई। डॉ. सोमेंद्र तोमर ने इस परियोजना के लिए बजट में 50 करोड़ रुपये की स्वीकृति देने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया और इसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जिससे यात्री अपने गंतव्य तक कम समय अवधि में पहुंच सकेंगे। राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने मेरठ विकास प्राधिकरण की तीन योजनाओं – लोहियानगर, गंगानगर और वेदव्यासपुरी के किसानों को बढ़े हुए प्रतिकर की धनराशि मिलने में आ रही बाधाओं पर मुख्यमंत्री से विस्तृत चर्चा की। इसके साथ ही, उन्होंने शताब्दीनगर क्षेत्र में किसानों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए भी आग्रह किया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन मुद्दों को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में तेज़ी से विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है और किसानों, युवाओं, व्यापारियों तथा समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *