जिलाधिकारी ने किया जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

Blog


आज जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह द्वारा जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होने वहां ओपीडी, इमरजेन्सी वार्ड, जनरल वार्ड, एनआईसीयू आदि को देखा तथा किचन, पंजीकरण काउंटर, मेडिकल स्टोर का जायजा लिया व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

उन्होने खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच करते हुये मरीजो को मेन्यू के अनुसार अच्छी गुणवत्ता का भोजन दिये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने भर्ती मरीजो से उनका हाल जाना तथा तीमारदारो से स्वास्थ्य सेवाओ को लेकर बातचीत की। उन्होने चिकित्सालय की व्यवस्थाओ पर संतोष व्यक्त किया तथा संबंधित को निर्देशित करते हुये कहा कि मरीजो के साथ अच्छा व्यवहार रखें व उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या न होने दें। उन्होने शौचालय में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सहित जिला महिला चिकित्सालय के चिकित्सक, स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *