मेरठ दक्षिण विधानसभा में केन्द्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न परियोजनाएं संचालित, पूर्ण होते ही मेरठ, नये मेरठ में होगा विकसित- सोमेन्द्र तोमर

Blog

मेरठ दक्षिण विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन का आयोजन
आपके बीच में रहकर आप सभी की सेवा करना मेरा परम दायित्व – अरूण गोविल

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 हेतु शास्त्रीनगर, मेरठ स्थित शुभकामनां बैकेंट हॉल में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अरूण गोविल रहें। विशिष्ठ अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री व क्लस्टर प्रभारी कपिल देव अग्रवाल, उ०प्र० सरकार में ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल , महापौर हरिकांत अहलूवालिया, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज, पूर्व एम०एल०सी० सरोजनी अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, लोकसभा संयोजक कमल दत्त शर्मा, विधानसभा संयोजक राहुल गुप्ता रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीन दयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

क्लस्टर प्रभारी कपिल देव अग्रवाल ने कहा भाजपा सरकार में पिछले 10 वर्षों में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभान्वित करने का कार्य किया है। उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा राज्यमंत्री डा0 सोमेन्द्र तोमर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ता भाजपा के 10 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियां, पार्टी द्वारा जनता के लियें कियें गये कार्यों को लेकर तथा पार्टी की भविष्य की नीति को लेकर जनता के समक्ष जाकर जनता को भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील करेंगें। आगे कहा कि सभी कार्यकर्ता लगन के साथ पूरे वर्ष कार्य करते है परन्तु अब हम सभी कार्यकर्ता अपने कार्यों को और तेज गति देने का कार्य करेंगेें। हम सभी को देश को विश्वगुरू बनाने की ओर अग्रसर करते हुए विश्व के लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार पुनः प्रधानमंत्री बनाकर जीत सुनिश्चित करनी है। आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश आज नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। जिसका परिणाम हम सब जनपद मेरठ में भी देख सकते है। मेरठ में आज केन्द्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न विकास परियोजनाएं संचालित है जिसके पूर्ण होते हुए मेरठ एक नये मेरठ के रूप में विकसित होगा। मुख्य अतिथि मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अरूण गोविल ने कहा कि जब हम पहले अयोध्या जाते थे जब वापस लौटते समय मन बहुत दुखी होता था, क्योंकि वहां कोई राम मंदिर नहीं था। लेकिन अब वहां राम का भव्य मंदिर है और मन आनंद में डूबा है। ऐसा योगी और मोदी के कारण ही संभव हो सका है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब पहली बार मुख्यमंत्री बने थे, जब ट्वीट करके कहा था कि एक सन्यासी से अच्छा राजा कोई नहीं होता। आज योगी ने मुख्यमंत्री के रूप में इसे साबित भी किया है। पहले यहां साल में एक-दो छात्रों की हत्या होना आम बात थी और तब माह भर तक कालेज बंद होते थे लेकिन अब योगी के आने से कानून व्यवस्था में काफी बदलाव आया है। आगे कहा कि मेरठ-लोकसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद मेरी घर वापसी हो गई है। श्रीराम की कृपा से अपने घर वापस आने का मौका मिला है। पहले मेरठ छोटा शहर था, लेकिन अब महानगर हो गया है। आपके बीच में रहकर आप सभी की सेवा करना मेरा परम दायित्व है। अन्त में सभी कार्यकर्ताओं से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने का आग्रह करते हुए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *