राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चौधरी जयंत सिंह के आदेश पर युवा राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष व विधायक चंदन चौहान के आह्वान पर मणिपुर में हुई हिंसा और महिलाओं पर अत्याचार के ख़िलाफ़ सरकार की आंख और कान खोलने ,मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने की मांग तथा मणिपुर हिंसा मे अपना जीवन गवाने वाले को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए युवा राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला
कैंडल मार्च में मुख्य रूप से डॉ. राजकुमार सांगवान, डॉ. कुलदीप उज्जवल,रोहित जाखड़,डॉ राजीव बालियान, संगीता दोहरे,दीपक तोमर,मतलूब गौड़, प्रशांत चौधरी, अशोक चौधरी, नरेंद्र खजूरी,ऐनुद्दीन शाह,ढेवराज चौधरी,अजीत बना, प्रताप लोहिया, इसरार जई, अभिमन्यु ललसाना, सर्वेश पुंडीर,सतेंद्र तोमर, कुलदीप हुड़्डा,रकम सिंह फौजी, अनुराग पूनिया, शुभम लाम्बा, महमूद ललियाना, आमिर चौधरी, दानिश चौधरी,आदित्य पंवार, विजय राणा, दीपू चौधरी, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।