अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रूद्रा समूह के संस्थानों में योगाभ्यास का आयोजन

Blog

रूद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मवाना, मेरठ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्थान की प्राचार्य डॉ. उर्मिला मोरल के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा इस योग दिवस के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हुए यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया गया, जिसकी प्रशिक्षिका के रूप में सिमरन मैम ने भूमिका निभाई। सिमरन मैम स्वयं नेशनल गेम्स और खेलो इंडिया की गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं और उन्होंने योगाभ्यास को सरल व प्रभावी ढंग से संपन्न कराया।

इस विशेष अवसर पर रूद्रा समूह की विभिन्न संस्थाओं – रूद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रूद्रा कॉलेज ऑफ लॉ, रूद्रा कॉलेज ऑफ फार्मेसी, रूद्रा इंटरनेशनल स्कूल और गौरीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के वरिष्ठ अधिकारीगण, संकाय सदस्यगण एवं छात्रगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु क्षेत्र के अनेक गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से – खंड शिक्षा अधिकारी, राहुल प्रधान – बिसोला, समीर त्यागी – एडवोकेट, घनश्याम त्यागी – प्रबंधक, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, यश कुमार त्यागी – प्रबंधक, मॉडर्न लाइब्रेरी, अनिल त्यागी, आचार्य दर्शन लाल शर्मा, चिंटू त्यागी, राजेंद्र काकरान, विलियम काकरान, रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य योग के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना और स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करना रहा, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *