डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कॉलेज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर जिला प्रशासन व जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा बेटियाँ फाउंडेशन के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए l

कॉलेज प्रबंधक आर पी सिंह, डॉ रीना सिंह, सुलेखा वर्मा, आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कॉलेज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद स्तर पर जिला प्रशासन व जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा बेटियाँ फाउंडेशन के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए l कॉलेज प्रबंधक आर पी सिंह, डॉ रीना सिंह, सविता यादव, विमलेश सिंह, नीरज रानी गौतम, सुषमा भारती, मिस रिचा सक्सैना, विपिन, जितेंद्र, पंकज,सुलेखा वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया।

बेटियां फाउंडेशन की अध्यक्ष अंजू पाण्डेय ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का उद्देश्य लिंग भेद को समाप्त करना व कन्या जन्म को बढ़ावा देना और उन्हें शिक्षा देना है लिंगानुपात समान हो पर विस्तार से चर्चा की कि लैंगिक असमानता का जन्म समाज और परिवार के मध्य होता है इसके लिए छात्र-छात्राओं द्वारा हस्ताक्षर अभियान भी कराया गया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के 10 वर्षों की उपलब्धियां को बताया कि इस योजना के 10 वर्षों में बेटियां सशक्त मजबूत हो गई है वे हर क्षेत्र में जाने के लिए मानसिक रूप से तैयार है, चुनौतियों से लड़ने को भी आगे हैं और अपना नाम रोशन कर रही है हर बेटी आज कम से कम स्वयं के लिए जागरूक हो रही है जरूरत है सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं भी जरूरतमंद बेटी तक पहुंचे और लाभ ले।

महिला कल्याण विभाग वन स्टॉप सेंटर से कोऑर्डिनेटर नेहा त्यागी ने सभी हेल्पलाइन नंबर्स तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आदि के बारे में जानकारी दी एवं वन स्टॉप सेंटर द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया l पल्लवपुरम क्षेत्रीय अध्यक्ष बबीता कटारिया ने बाल विवाह मुक्त देश बनाने के लिए जागरूक किया व शपथ दिलाई सचिव कुमारी शिवकुमारी जी व सुधा अरोड़ा ने छात्राओं के सही जवाबों पर उपहार देकर सम्मानित किया।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कॉलेज द्वारा रैली का आयोजन किया गया और पोस्टर द्वारा जागरूक किया गया इस अवसर पर छात्राओं ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियां दी
अंत में मिस. सुनीता ने सभी अतिथियों धन्यवाद किया।