श्री राम लीला कमेटी मेरठ छावनी द्वारा अयोध्यापुरी, भैंसाली मैदान में भूमि पूजन

Blog

श्री राम लीला कमेटी मेरठ छावनी द्वारा वर्ष 1960 से प्रारम्भ श्रीरामलीला को इस वर्ष 2024 में 65 वर्ष पूर्ण हो गये हैं।

इस बार श्रीरामलीला के आयोजन का शुभारम्भ एक अक्तूबर से भगवान शंकर की बारात से होगा तथा मंचीय राम लीला दो अक्तूबर से शुरू होगी जिसके लिये भूमि पूजन अयोध्यापुरी, भैंसाली मैदान मेरठ कैन्ट पर श्री राम लीला कमेटी छावनी के पुरोहित पं० नन्द किशोर शर्मा बिल्लू महाराज व पं० आचार्य हरीश चन्द्र जोशी भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एम एल सी धर्मेंद्र भरद्वाज, उपाध्याक्ष सयुक्त व्यापार संघ नीरज मित्तल, जय प्रकाश अग्रवाल,श्री रामलीला कमेटी मेरठ छावनी के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ किया गया ।

इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मी कांत वाजपेई ने कहा कि राम मंदिर का बनना एक संघर्ष का परिणाम है जो इस देश के हिंदू समाज ने राम को गर्भ गृह में स्थापित करने की दृष्टि से किया था और संघर्ष का परिणाम है राम लला अपने घर में पहुंच गए।

रामलीला अनादि काल से राम के जीवन के विभिन्न पहलुओं का मंचन सामान्य जनता को उपलब्ध हो सके इसलिए समाज के लोग रामलीला कमेटी के माध्यम से भगवान राम के जीवन की गाथा जनमानस तक पहुंचाते हैं। कार्यक्रम में रवि माहेश्वरी माहेश्वरी टिम्बर अखिलेश गोयल, आदेश शर्मा, डॉ० संजय जैन सीए, महामंण्डलेश्वर महन्त महेन्द्र दास बालाजी मन्दिर, प्रमोद गर्ग , कमेटी के अध्यक्ष , पवन गर्ग, महामंत्री गणेश अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष विजय गोयल,वरिष्ठ संरक्षक राजीव मित्तल, दीपक एलन , अनिल जैन व मुख्य संयोजक विवेक रस्तौगी, व श्री वरूण अग्रवाल एडको व श्री सूरज गुप्ता ऐयरटेल सुरेन्द्र सिन्धु, स्वागताध्यक्ष नितिन बालाजी , सुमित गोयल मुख्य समन्वयक , नीरज राठोर सभासद , देवेन्द्र गोयल , राधेश्याम अग्रवाल , अशोक गुप्ता, हंसराज गुंजन , राजेश खन्ना सी०ए०, आशीष बंसल , हर्षित, धवल मल्हौत्रा , कमल नयन बिन्दल, निशांक गर्ग , अंकित गुप्ता , पारस गोयल , संदीप गोयल , सुरेन्द्र गुप्ता , अमन अग्रवाल, सुशील अग्रवाल बाबा, डॉ० नितिन गर्ग, गौरव सिंघल, सुनील शर्मा, अशोक मित्तल ,दिनेश एरन , निशांत अग्रवाल , अजय अग्रवाल अज्जी , विजय खन्ना अभिनव मित्तल अन्य गणमान्य व्यक्ति व भक्तगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *