25 एवं 26 सितंबर को आयोजित होगा वृहद रोजगार मेला

Blog

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ विश्वविद्यालय सेवायोजन सूचना एवं मंत्रणा केंद्र, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ एवं इस्माइल नेशनल महिला पीoजीo कॉलेज, मेरठ के करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 25 सितंबर 2023 एवं 26 सितंबर 2023 को आयोजित होने वाले दो दिवसीय वृहद स्तरीय रोजगार मेले के आयोजन के संबंध में प्रेस वार्ता की गई।

सहायक निदेशक सेवायोजन शशि भूषण उपाध्याय ने यह बताया कि दोनों दिन में निजी क्षेत्र की लगभग 50 कंपनियां इस महाविद्यालय में छात्राओ को रोजगार देने के लिए आएंगी। मेले में लगभग 5000 प्रतिभागियों के प्रतिभाग करने की संभावना है। रोजगार मेले से पहले प्रतिभागियों की करियर काउंसलिंग की जाएगी। माननीय सांसद श्री राजेंद्र अग्रवाल रोजगार मेला के मुख्य अतिथि होंगे। सेल्वा कुमारी जे कमिश्नर, मेरठ एवं दीपक मीणा जिलाधिकारी, मेरठ विशिष्ट अतिथि होंगे। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए प्रतिभागी sewayojan. up.nic.in से अपना पंजीकरण करने एवं तीन रिज्यूम साथ लेकर मेले में प्रतिभाग कर सकते है । किंतु यहां पर ऑफलाइन पंजीकरण की भी व्यवस्था भी रहेगी। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोo अनीता राठी ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है कि इस महाविद्यालय में प्रथम बार विशेष वृहद रोजगार मेले का आयोजन महिलाओं हेतु किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजिका डॉo ममता सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि महाविद्यालय में समय समय पर रोजगार मेला का आयोजन किया जाना चाहिए तथा छात्राओं की करियर काउंसलिंग भी समय-समय पर सुनिश्चित की जानी चाहिए जिससे कि इनका करियर का निर्माण किया जाना सुनिश्चित हो सके। नोडल अधिकारी ललित कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह विभाग समय-समय पर छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार मेले एवं करियर काउंसलिंग का आयोजन करता है जिससे कि छात्र-छात्राओं को रोजगार एवं उनका व्यक्तित्व का विकास सुनिश्चित हो सके।महाविद्यालय की प्रेस प्रवक्ता प्रोo दीपा त्यागी, आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर दीप्ति कौशिक वार्ता में उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *