‘आजादी का अमृत महोत्सव ‘के तहत’ मेरी माटी मेरा देश ‘कार्यक्रम की श्रृंखला को गति प्रदान करते हुए नगर पंचायत दौराला व श्रीमल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज मटौर दौराला की छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर “मेरी माटी मेरा देश का लोगो बनाया।
गया “जिसमें लगभग 250 छात्र /छात्रा शामिल हुए इसमें किसान इंटर कॉलेज दौराला का भी सहयोग रहा। इस अवसर पर’विभाजन की विभीषिका’ पर मल्हू सिंह की छात्राओं द्वारा भाषण ,कविता और देश प्रेम थीम पर नृत्य प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम में प्राइमरी, जूनियर और सीनियर विभागों की छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
इसी अवसर पर रचना और शालिनी अध्यापिकाओं के निर्देशन में विद्यालय में पोस्टर, निबंध, स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें 75 छात्राओं ने प्रतिभाग किया और ‘मेरी माटी मेरा देश ‘अभियान और स्वतंत्रता संग्राम और सेनानियों से संबंधित मनमोहक पेंटिंग बनाईं। कार्यक्रम में नगर पंचायत दौराला अध्यक्ष देवेंद्र पाल सिंह, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी करिश्मा सिंह ,नगर पंचायत दौराला ब्रांड एम्बेसडर /प्रधानाचार्या श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज डॉ नीरा तोमर, प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह, मिथलेश राणा राजपाल सिंह आर्य सुनीता, डॉक्टर निशा ,निधि, रविता ,सुमन ,अंजलि, शालिनी, कल्पना, ममता, उमा, सविता, रचना, नीतू ,नेहा, पूजा, नेहा, नीरज, अरुण उपस्थित रहें।नीरा तोमर ने बताया कि अभी विजेता छात्राओं को कल नगर पंचायत दौराला द्वारा प्रशस्ति पत्र वप्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।