युवा कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-2023 में उपलब्ध प्रोत्साहन सामग्री युवक मंगल दल-108 व महिला मंगल दल-108 कुल 216 युवक/महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन सामग्री का वितरण गौरव चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष मेरठ के कर कमलो द्वारा जिला पंचायत के सभागार में किया गया। उक्त कार्यक्रम में जनपद के 12 विकास खण्डो से गठित युवक मंगल दलों को ग्राम प्रधान की उपस्थिति में प्रोत्साहन सामग्री का वितरण किया गया। प्रोत्साहन सामग्री में वालीबॉल, वालीबॉल नेट, एयरपम्प, फुटबॉल, फिटनेश ट्यूब, स्कीपिंग रोप का वितरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ-साथ अनिकेत भारद्वाज (जिला पंचायत सदस्य), डा0 मनोज चौहान (प्रमुख वि0ख0 सरूरपुर खुर्द), गौरव चौधरी क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी (कार्यक्रम प्रभारी), अखिल चौधरी क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी (संचालक) के साथ साथ जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द0 विभाग का समस्त स्टाफ द्वारा युवक/महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन सामग्री देने हेतु पूर्ण सहयोग से कार्यक्रम का सफलता पूर्वक समापन हुआ।