आयुक्त कार्यालय से आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 द्वारा द एवेन्यू पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओ एवं एनसीसी कैडेट की मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन, वीरो का वंदन एवं हर घर तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओ द्वारा नाट्य प्रस्तुति दी गयी। आयुक्त द्वारा नाट्य प्रस्तुति की सराहना की गयी। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता सैनानियो पर अंग्रेजो द्वारा किये गये अत्याचार को याद कर आंखे नम हो जाती है।
इस अवसर पर नगर आयुक्त डा0 अमित पाल शर्मा, अपर आयुक्त महेन्द्र प्रसाद, अपर आयुक्त शमशाद हुसैन सहित अन्य अधिकारी, अध्यापकगण एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।