सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में आयोजित किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट में छात्र छात्राओं ने किक बॉक्सिंग में दिखाया कमाल

Blog

सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में आयोजित किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट में छात्र छात्राओं ने किक बॉक्सिंग में दिखाया कमाल और सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल, सरधना के छात्र छात्राओं का रहा दबदबा

कालंद चुंगी स्थित सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल सरधना में आयोजित इंटर स्कूल किकबॉक्सिंग टूर्नामेंट 2024का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या अल्का शर्मा,मुख्य अतिथि शावेज़ अंसारी एवम डॉo अनुपमा सक्सेना (डायरेक्टर नगीन ग्रुप ऑफ स्कूल्स) द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इसके बाद शैडो फाइटिंग विद म्यूजिक के साथ इस टूर्नामेंट की शुरूआत हुई। इस टूर्नामेंट में सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल, बी आई टी ग्लोबल, एम पी एस, जे एस अकैडमी, द कुबेर,मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल, अक्षरधाम एकेडमी, स्पोर्टस एण्ड कल्चरल अकैडमी, बागपत अकैडमी, श्यामली स्पोर्ट्स अकैडमी, मुज्जफ्फर नगर स्पोर्ट्स अकैडमी आदि के स्कूलों के लगभग दो सौ बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस टूर्नामेंट में अलग अलग श्रेणीयों में प्रतियोगिता हुई जिसमें बच्चों ने अपना अपना जौहर दिखाया। प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा और जोश का बेहतरीन प्रदर्शन किया। सभी बच्चों ने गोल्ड सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल लेकर अपने अपने विद्यालयों का नाम भी रोशन किया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने निम्न लिखित रूप से मेडल प्राप्त किये म्यूजिकल फॉर्म गर्ल्स आयु वर्ग 7 से 9 प्रथम हर्षिता *आयु वर्ग 10 से 12 वर्ष

प्रथम स्पर्श , स्कूल
द्वितीय आशी चौधरी, बी आई टी ग्लोबल स्कूल
तृतीय नैंसी, बी आई टी ग्लोबल स्कूल स्कूल
चतुर्थ अनन्या उज्ज्वल बी आई टी ग्लोबल स्कूल
पंचम लीशा हुमैरा चौधरी, द कुबर स्कूल
आयु वर्ग 13 से 15

प्रथम खुशी राणा, बी आई टी ग्लोबल
द्वितीय वंशिका,स्पोर्ट्स एण्ड कल्चरल एकेडमी
ब्वॉयज
म्यूजिकल फॉर्म
आयु वर्ग 7 से 9
प्रथम रेवांश ज्वाला एम पी एस
द्वितीय दिव्यांश, एम पी एस
आयु वर्ग 10 से 12 वर्ष
प्रथम सिद्धार्थ बी आई टी ग्लोबल
द्वितीयकार्तिक सांगवान बी आई टी ग्लोबल
तृतीय यशवीर ,एम पी एस
आयु वर्ग 19 से 40
उमेश राणा बी आई टी ग्लोबल
गर्ल्स यंगर कैडेट आयु वर्ग 10 से 12
भार वर्ग अंडर 42 kg
प्रथम मुस्कान, मुज्जफर नगर स्पोर्ट्स अकैडमी
द्वितीय प्रशंशा सिंह, सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल
तृतीय अनन्या कौशिक, सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल

भार वर्ग अंडर 47 kg
प्रथम नैंसी, बी आई टी ग्लोबल
द्वितीय लावण्या, बी आई टी ग्लोबल
ओल्डर कैडेट किक लाइट
आयु वर्ग 12
भार वर्ग अंडर 42
प्रथम परिधि जैन, सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल
आयु वर्ग 12
भार वर्ग अंडर 60kg
प्रथम खुशी राणा, बी आई टी ग्लोबल

आयु वर्ग 12
भार वर्ग अंडर 60kg
प्रथम सौम्या त्यागी, सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल
गर्ल्स जूनियर अंडर 18,अंडर 45
प्रथम मानसी, स्पोर्टस एण्ड कल्चरल अकैडमी
अंडर कैडेट अंडर 50kg
प्रथम आरती पुनिया
ओल्डर कैडेट
आयु वर्ग 15
भार वर्ग अंडर 42kg
प्रथम नीरज, स्पोर्टस एण्ड कल्चरल अकैडमी
द्वितीय रिहान, सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल
ओल्ड कैडेट लाइट कॉन्टैक्ट
आयु वर्ग 15
भार वर्ग अंडर 42kg
प्रथम फैजान सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल
द्वितीय अरनव त्यागी, सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल
भार वर्ग अंडर 52
प्रथम रिहान,सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल
द्वितीय तन्मय, स्पोर्टस एण्ड कल्चरल अकैडमी
अंडर 57kg
प्रथम अयान मालिक, सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल
सीनियर ब्वॉयज अंडर 18 किक लाइट
प्रथम निखिल स्पोर्टस एण्ड कल्चरल अकैडमी
जूनियर
प्रथम , कन्हैया मुज्जफर नगर स्पोर्ट्स अकैडमी
यंगर कैडेट अंडर 12 लाइट कॉन्टैक्ट
अंडर 42kg
प्रथम निखिल , सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल
द्वितीय ,पार्थ स्पोर्टस एण्ड कल्चरल अकैडमी
तृतीय मानिक पुनिया, सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल
अंडर 47
प्रथम अंशुमन दत्ता, सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल
द्वितीय अनस तालियान, सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल
यंगर कैडेट अंडर 12 अंडर 47kg
प्रथम अंशुमन विषकर्मा , सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल
एबव 47kg
प्रथम, हर्ष तालियान सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल
ओल्डर कैडेट अंडर 15 अंडर 47
प्रथम फैजान मालिक , सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल
द्वितीय दक्ष, द कुबेर
यंगर कैडेट अंडर 12 अंडर 47
प्रथम अंशुमन दत्ता, सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल
द्वितीय अनंत उज्ज्वल , बी आई टी ग्लोबल
इसी के साथ सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल ने 27 गोल्ड, 18सिल्वर और 12ब्रॉन्ज लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बी आई टी ग्लोबल ने 19 गोल्ड, 12सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। द कुबेर ने 8गोल्ड, 6 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस टूर्नामेंट का संचालन अरविंद शेरवालिया सहसंचालन अंकुर पंवार ,वंश सिद्धु व नेहा त्यागी द्वारा कराया गया जिसमें रेफरी सोनू सैनी,शोभा कश्यप,उदयवीर सैनी,आदित्य मुखोरवाल, अंश मुखोरवाल, शुभम निर्वाल, आदित्य भाल एवम राम निवास आदि का विशेष सहयोग रहा।इस विद्यालय के डायरेक्टर प्रीतिश कुमार सिंह, प्रबंधक शाल्विक जैन तथा प्रधानाचार्या अलका शर्मा ने कहा की सभी बच्चें किक बॉक्सिंग ,अपने अभिभावकों का तथा विद्यालय का नाम रौशन करेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *