विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा जय वर्मा ने पांच लाख की अनुदान राशि का चैक कुलपति को सोपा

Blog

मेरठ की मूल निवासी एवं मेरठ विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा जय वर्मा, अध्यक्ष काव्यरंग, वर्मिघन द्वारा रू॰ 500000/- (पांच लाख मात्र) की अनुदान राशि का चैक कुलपति, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ को प्रदान किया गया।
इस अनुदान राशि के वार्षिक ब्याज की धनराशि से वर्ष 2023-2024 से प्रतिवर्ष निम्नानुसार नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

प्रारंभिक वर्ष 2023-2024
(1) हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, परिसर मेरठ के एम॰ए॰ हिंदी द्वितीय वर्ष (2023-2024) में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले दो विद्यार्थियों को।
प्रथम पुरस्कार रू॰ 10000 द्वितीय पुरस्कार रू॰ 5000
(2) राजकीय महाविद्यालय (संघटक महाविद्यालय) रबूपुरा, जेवर, गौतमबुद्ध नगर के बी॰ए॰ हिंदी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले दो विद्यार्थियों को।


प्रथम पुरस्कार रू॰ 10000 द्वितीय पुरस्कार रू॰ 5000

इस अवसर पर श्रीमती जय वर्मा ने बताया की उन्होंने तथा स्व॰डॉ॰ महीपाल सिंह वर्मा ने अनेक बार चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतियों को आंनद लिया है। डॉ॰ वर्मा हमेशा से ही छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते थे तथा हमेशा से ही वह कुछ ऐसा करना चाहते थे कि छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन मिलता रहे।

इसलिए ये पुरस्कार स्व॰डॉ॰ महीपाल सिंह वर्मा की स्मृति में ‘डॉ॰ महीपाल वर्मा पुरस्कार’ के नाम से दिए जाएंगे।
इस अवसर पर प्रो॰ रमेश चन्द्र, पूर्व कुलपति, प्रो॰ मृदुल कुमार गुप्ता, प्रो॰ वाई विमला, प्रो॰ नवीन चन्द्र लोहनी, प्रो॰ हरे कृष्णा, प्रो॰ आर॰ के॰ सोनी, प्रो॰ ए॰ के॰ चौबे, प्रो॰ बिन्दु शर्मा, प्रो॰ जय माला, प्रो॰ अनिल मलिक, डॉ॰ मौज पाल सिंह, डॉ॰ राजेश मलिक, धीरेन्द्र कुमार, कुलसचिव, रमेश चंद्रा, वित्त अधिकारी, स्नेह सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *