भ्रष्टाचार का विरोध करें राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें ” थीम  के साथ मनाए जा रहे जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन

Blog

केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर  उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान मेरठ सेक्टर मेरठ द्वारा दिनांक 30.10.2023 से दिनांक 05.11.2023 तक ” भ्रष्टाचार का विरोध करें राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें ” थीम  के साथ मनाए जा रहे जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में स्थित अटल सभागार में किया गया । कार्यक्रम का  शुभारंभ मुख्य अतिथि सेल्वा कुमारी जे. आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ द्वारा देवी सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं उन्हें पुष्प अर्पित करके किया गया।

जिसके दौरान दीपक मीणा जिलाधिकारी मेरठ भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में  दोनों मुख्य अतिथि गण का स्वागत तुलसी के पौधे को देकर किया गया। कार्यक्रम में प्रोजेक्टर पर ppt के माध्यम से विजिलेंस विभाग की कार्यप्रणाली एवम उपलब्धियों तथा सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत जनता को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक किए जाने के संबंध में अवगत कराया गया।  


  कार्यक्रम में  सरकार के विभिन्न विभागों कलेक्ट्रेट कार्यालय, भारतीय जीवन बीमा निगम, निबंधन कार्यालय, कोषागार कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, परिवहन कार्यालय, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, मेरठ विकास प्राधिकरण , कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अभियोजन कार्यालय, पुलिस विभाग, स्थानीय बैंक शाखा , जनहित फाउंडेशन की डायरेक्टर अनीता राणा,अलका सिंह एवम अन्य कार्यालयों से उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


गैर सरकारी संगठनों में व्यापार संघ के पदाधिकारी गण, औषधि विक्रेता संघ के पदाधिकारी, विभिन्न ग्राम प्रधान व  बीडीसी सदस्य, विभिन्न एनजीओ के पदाधिकारी गण, आरडब्ल्यूए सदस्यगण, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के शिक्षक तथा विधि स्नातक छात्र एवम समाज के विभिन्न वर्गो के प्रतिनिधिजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के मध्य जनहित फाउंडेशन के माध्यम से ईस्माइल गर्ल्स पीजी कॉलेज की छात्राओं द्वारा एक नुक्कड़ नाटिका की प्रस्तुति की गई ।

जिनको कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। 

कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं द्वारा भ्रष्टाचार के उन्मूलन के संबंध अपने विचार एवम सुझाव प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का समापन पुलिस अधीक्षक इंदू सिद्धार्थ द्वारा  सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करके किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *