भूजल सप्ताह के तहत जल चौपाल का आयोजन

Blog

एनवायरमेंट क्लब व भूगर्भ जल विभाग मेरठ खंड द्वारा संयुक्त रूप से भूजल सप्ताह मनाते हुए रजपुरा ब्लॉक के कमालपुर गांव में जल चौपाल लगाई गई।

गांव के अमृत सरोवर किनारे पेड़ के नीचे लगाई गई इस जल चौपाल में ग्रामीणों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया ने सभी को पानी का महत्व बताते हुए कहा कि हम इस भ्रम से बाहर निकलना होगा कि पानी बहुत मात्रा में है, जबकि ऐसा नहीं है। धरा में पीने लायक स्वच्छ पानी बहुत सीमित मात्रा में है जिसका सोच-समझकर प्रयोग करना अत्यंत आवश्यक है। आज स्वार्थ के कारण हम धरती से व्यर्थ ही पानी निकाल रहे हैं और इसे वापस भेजने के प्राकृतिक स्त्रोत जैसे तालाब, कुएं, जोहड़ आदि भी समाप्त करते जा रहे हैं। जल संकट से बचने के लिए पानी की प्रत्येक बूंद का संरक्षण करना जरूरी है। गांव के बच्चों को जलमित्र और महिलाओं को जल सखी नियुक्त कर उन्हें दैनिक गतिविधियों में पानी बचाने के तरीके बताए गए। सभी को भूजल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।

इस अवसर पर भूगर्भ जल विभाग से दीपक ठाकुर, हरीश, ग्राम प्रधान हरेंद्र सिंह, क्लब से अनिरूद्ध, देव, लक्ष्य, गोविंद शर्मा, हरमेश, अजय, पार्थ, अवंतिक, मोनू, अरविंद, सावन कन्नौजिया समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *