30 जनवरी, राहुल गांधी द्वारा मणिपुर से मुंबई तक निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा के परिपेक्ष में मेरठ से 26 जनवरी से सभी 12 ब्लॉकों में निकाली गई यात्रा, सभी ब्लॉक मुख्यालयओं से शुरू होकर आज शहीद स्मारक पर पहुंची।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा का शुभारंभ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला ने 26 जनवरी को प्रत्येक ब्लाको पर झंडी दिखाकर यात्रा प्रारंभ की थी।
यात्रा का समापन करते हुए जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहुल गांधी के नेतृत्व मे चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा से इतना डरे हुए हैं तभी ईडी ,सीबीआई और अन्य संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग विपक्ष के नेताओ पर कर रहे है लेकिन कांग्रेस कर कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है आने वाले चुनाव मे जनता इनकी तानाशाही नीति का जवाब वोट के रूप मे देगी और जिससे इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी ।
राहुल गांधी की यात्रा गरीबों बेरोजगारों महंगाई व दलित उत्पीड़न के खिलाफ है, भारतीय जनता पार्टी दलितों को किसी भी तरीके से सहन नहीं करना चाहती इसलिए यूजीसी ने आरक्षित पदों को समाप्त करने तक का फरमान जारी कर दिया है वह किसी भी रूप में आरक्षण को समाप्त करके ही मानेंगे।उन्होंने कहा कि ऐसे समय में कांग्रेस जनों की जिम्मेदारी बन जाती है कि भारतीय संविधान को बचाने के लिए हमें एकजुटता के साथ भाजपा की जनता विरोधी नीतियों का विरोध करना होगा।कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष अवनीश काजला और शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने किया।
यात्रा में प्रदेश सचिव रंजन शर्मा प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर डॉक्टर यूसुफ कुरैशी आदित्य शर्मा धूम सिंह गुर्जर सुमित विकल राजेंद्र जाटव दिनेश उपाध्याय शकील लंबरदार अल्तमस त्यागी शहरयाब मुखिया विनीत कुशवाहा मनोज चौहान किरण बाला मारूफ गोड युसूफ खिर्वा राहत चौहान इमरान अख्तर संदीप चौधरी इकराम पहलवान हरिकिशन प्रजापति अरविंद तालियांन नवीन गुर्जर कमल जायसवाल राज केसरी राकेश मिश्रा अश्वनी जाटव संजय वर्मा नईम राणा अनिल प्रेमी रविकांत शर्मा यामीन खरदोनी मतीन रजी रुस्तम प्रधान मतीन अंसारी इकरामुद्दीन अंसारी तेजपाल डाबका रीना शर्मा इकराम पार्षद अंसार अहमद नेमपाल तोमर फरमान चौहान हाजी इकबाल प्रवेश पालीवाल नरेश नेगी केडी शर्मा कुलदीप शर्मा शिवकुमार शर्मा किरण बाला हाजी इशरत ठाकुर सुरेंद्र सिंह डॉ दिनेश मोहन शर्मा यासर सैफी ब्रजराज सिंह एडवोकेट शोएब साबरी सुनीता मंडल निसार अब्बासी शमसुद्दीन चौधरी डा जाहिद वाहिद,सुनीता मंडल,प्रतीक सेठी,आतिफ मंसूरी, जुबैर खान , इकरामुद्दीन अंसारी,रवि कुमार , इंज उमर ,अनिल प्रेमी,सोनम कुमार, सरदार मान सिंह,सुरेंद्र शर्मा,मुस्तकीम ,इरशाद, आशू काजला, मुस्ताजब चौधरी , हेमंत त्यागी,अरनव शर्मा,आरिश मुंडाली,फरहान चौधरी आदि शामिल रहे।