जिला कारागार में बन्दियों को निःशुल्क विधिक सहायता विषय पर आयोजित किया गया विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जारी एक्शन प्लान 2022 -2023 के अनुपालन में आज जिला कारागार मेरठ में बन्दियों को निःशुल्क विधिक सहायता विषय पर विधिक साक्षरता एंव जागरूता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम को श्री हरीराम अपर जिला न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ, रेखा जैन, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, कुमारी चन्द्रिका कौशिक, असिस्टेण्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के दौरान रवि कुमार सिंह, डिप्टी जेलर भी उपस्थित रहें।