आयुक्त ने किया कलेक्ट्रेट का निरीक्षण

Blog

पत्रावलियों में कोई भी आवेदन या कार्य न रखे लंबित-आयुक्त

आयुक्त ने किया मुख्यमंत्री कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन


आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 ने आज कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया। वहां आगमन पर उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया गया। उन्होने मुख्यमंत्री कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया। आयुक्त ने कहा कि पत्रावलियों में कोई भी आवेदन या कार्य लंबित न रखे।

आयुक्त ने संयुक्त कार्यालय में विभिन्न पटलो का निरीक्षण किया। वहां उन्होने भविष्य निधि लेखा पुस्तिका, सेवा पुस्तिका, विभागीय कार्यवाही रजिस्टर, गार्ड फाईल, उपस्थिति पंजिका, जॉब चार्ट, दाखिल दफ्तर रजिस्टर को देखा और कहा कि रिकार्ड को अद्यतन रखा जाये। आयुक्त ने राजस्व अभिलेखागार कक्ष का निरीक्षण करते हुये वहां शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में नजूल व तालाब की भूमि के अभिलेखो का रैन्डमली अवलोकन किया। 

आयुक्त ने जिला संग्रह कार्यालय में राजस्व वसूली की समीक्षा, शासनादेश रजिस्टर, इन्सट्रक्शन नोट, आरसी मिलान का रजिस्टर आदि का अवलोकन किया। उन्होने संबंधित अधिकारी से आरसी वसूली की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। नजारत, शस्त्र अनुभाग, डीएलआरसी, में अभिलेखो का निरीक्षण किया गया। उन्होने ई-गवर्नेन्स सेल का भी निरीक्षण किया। 
इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी, अपर आयुक्त शमशाद हुसैन, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *