70 यूपी वाहिनी एनसीसी मेरठ द्वारा आयोजित दस दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर के आठवे दिन एनसीसी निदेशालय लखनऊ से आये अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल विक्रम कुमार ने कैम्प का निरीक्षण किया।
सवर्प्रथम ग्रुप कमांडर मेरठ ब्रिगेडियर संदीप त्यागी और कैम्प कमाण्डेट कनर्ल मनु कुमार ने उनका स्वागत किया एवंम उन्हे एनसीसी कैडेटों द्वारा गार्ड आफ आनर दिया गया। इसके पश्चात उन्होने कैम्प में आऐ हुऐ सभी अधिकारियों से मुलाकात की। मेजर जनरल विक्रम कुमार ने कैम्प में आऐ हुऐ सभी अधिकारियों एवंम कैडेटस् को सम्बोधित किया एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में सवर्श्रेष्ठ आये कैडेटस् को पुरूस्कार वितरण किया और एनसीसी से छात्रों को होने वाले लाभ पर प्रकाश डाला। एवंम कैम्प में आऐ हुऐ कैडेटस् को विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिऐ सम्मानित किया। अपर महानिदेशक उत्तर प्रदेश मेजर जनरल विक्रम कुमार ने कैडेट्स को जीवन में कभी हार न मानते हुए सदैव आगे बढ़ते रहने हेतू प्रेरित किया।
इसके पश्चात मेजर जनरल विक्रम कुमार ने कैम्प में थल सेना कैम्प एवंम बैस्ट कैडेट के लिए होने वाले चयन पर चयन समीति के सभी सदस्यों से चर्चा की एवं ट्रेनिंग ऐरिया में जाकर उन सभी कैडेटों की ट्रेनिंग का अवलोकन किया एवंम थल सेना कैम्प व बैस्ट कैडेट में चयनित हुऐ कैडेटों से भी चर्चा की।