करियर लॉन्चर बच्चा पार्क स्थित शाखा की ओर से
मेरठ के उन छात्रों के लिए , जो देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थानों से एमबीए करना चाहते हैं , गढ़ रोड स्थित होटल सम्राट हैवेन्स में “एमबीए गेटवे” कार्यक्रम का आयोजन किया गया I
कार्यक्रम का उद्देश्य मेरठ व आसपास के छात्र-छात्राओं को एक ही स्थान पर देश के प्रतिष्ठित प्रमुख शहरों से आए शिक्षकों ने प्रतिष्ठित एमबीए कॉलेज में प्रवेश के लिए साक्षात्कार आयोजित किये और छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र दिए गए I कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए आईटीएम नवी मुंबई की प्रोफेसर योगिता रावत ने कहा की दुनिया की प्रतिष्ठित फॉर्च्यून 500 कंपनी के 90% से ज्यादा सीईओ ने एमबीए की डिग्री ली है, यदि आप अपने जीवन को कॉरपोरेट के अनुरूप ढ़ालना चाहते हैं तो आपको मार्केटिंग ,फाइनेंस ,एचआर, आर्गेनाईजेशन बिहेवियर में पारंगत होना आवश्यक है I
स्पर्श ग्लोबल बिजनेस स्कूल ग्रेटर नोएडा से आई मुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ कम्युनिकेशन की पूर्व छात्र अंजू पावरिया ने छात्रों को मैनेजमेंट के टिप्स दिए Iइसके अतिरिक्त कार्यक्रम को पीआईबीएम पुणे से आए डॉक्टर पूर्ण चंद्र ,फोस्टीमा नई दिल्ली से आए डॉक्टर आदित्य विज, जीएनआईओटी ग्रेटर नोएडा से आए प्रोफेसर चंद्रकांत,आईबीआई ग्रेटर नोएडा से आये देवाशीष बसु चौधरी, नॉर्थ कैप विश्वविद्यालय गुड़गांव से आए प्रोफेसर कल्याण बंदोपाध्याय, राजगिरी कॉलेज ऑफ़ सोशल साइंसेज केरल से आए प्रोफेसर प्रमोद, ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय देहरादून से आए वंश और कनिष्का ,बेनेट विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा से आए प्रोफेसर निशांत सिंह, शिव नादर विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा से आये प्रोफेसर देवमाल्य विश्वास ने संबोधित किया I
करियर लॉन्चर मेरठ की ब्रांच हेड रिया जावला ने जानकारी दी कि एक ही दिन में लगभग 430 सौ साक्षात्कार आयोजित कर करियर लॉन्चर ने एक रिकॉर्ड कायम कर छात्रों को प्रतिष्ठित मैनेजमेंट कॉलेज में प्रवेश दिलवाया है I यह मेरठ के छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी अच्छी उपलब्धि है I करियर लॉन्चर के डायरेक्टर डॉक्टर विक्रांत जावला ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी तथा देश के विभिन्न भागों से आए शिक्षाविदों का धन्यवाद ज्ञापित किया I
कार्यक्रम का सफल संचालन वाणी एवं अनुपम ने संयुक्त रूप से किया ई कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जितेंद्र गौतम, मनी कंसल ,रजत मलिक कोमल सारस्वत, नीलक्ष रस्तोगी ,चंद्रकला, सोनू ,विशाल आदि ने सहयोग किया I