शालिनी गुप्ता डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन इनरव्हील क्लब और पियांशु अग्रवाल बनीं आईडब्लूसी मेरठ यूथ विंग्स की अध्यक्ष

Blog

इनरव्हील क्लब ऑफ मेरठ यूथ विंग्स ने किया संयुक्त स्थापना समारोह का आयोजनमेरठ। इनरव्हील क्लब ऑफ मेरठ यूथ विंग्स की ओर से होटल ब्रॉडवे इन में संयुक्त स्थापना समारोह का आयोजन किया गया। इनरव्हील क्लब ऑफ मेरठ यूथ विंग्स की नवगठित कार्यकारणी में पियांशु अग्रवाल को अध्यक्ष, पल्लवी जैन को सचिव और राधिका अग्रवाल को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी।

शांभवी ए डिवाइन एनर्जी थीम पर आधारित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नीलू सिंह ढाकरे (मानद एसोसिएशन सचिव), डीपीसीसी नीता दुबलिश (इवेंट काउंसलर), शालिनी गुप्ता (डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन 25-26), पियांशु अग्रवाल अध्यक्ष इनरव्हील क्लब ऑफ मेरठ यूथ विंग्स, शुभि बंसल क्लब इवेंट चेयरमैन, पल्लवी जैन सचिव आईडब्लूसी मेरठ यूथ विंग्स ने दीप प्रज्वलित कर किया।पियांशु अग्रवाल अध्यक्ष इनरव्हील क्लब ऑफ मेरठ यूथ विंग्स ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनरव्हील क्लब एक परिवार है जो समाज हित में कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहता है। वर्ष 2025-26 के लिए डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन चुनी गयीं शालिनी गुप्ता जी के नेतृत्व में क्लब नए आयाम स्थापित करेगा। इनरव्हील क्लब के सभी पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण रूप से निभाएंगे। शालिनी गुप्ता डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन इनरव्हील क्लब ने कहा कि किसी भी पद को संभालना गौरव की बात होने के साथ बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना चुनौती है, मगर मुझे पूर्ण विश्वास है कि सभी पदाधिकारियों के सहयोग से प्रत्येक कार्य करना सरल होगा, सफल होगा। संयुक्त स्थापना समारोह में क्लब सदस्याओं ने नारी शक्ति का अहसास कराते नृत्यों की शानदार प्रस्तुति देकर सभी को जोश से भर दिया। कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए लगभग 50 क्लब पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम आयोजन में शिखा अग्रवाल, प्रिया जैन, शिल्पी वडेरा, मानसी जैन, श्रृति जैन, निमिशा गुप्ता पलकी जैन का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *