पुलिस लाइन मेरठ में आरटीसी क्लास रूम और कम्प्यूटर कक्ष(लैब) का उद्याटन

Blog

पुलिस लाइन मेरठ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आरक्षियों के लिए आरटीसी में नए क्लास रूम और कम्प्यूटर कक्ष का उद्याटन किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन मेरठ, पुलिस उपमहानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र मेरठ तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मेरठ उपस्थित रहे और उन्होंने आरक्षियों के लिए इस आधुनिक प्रशिक्षण सुविधा का उद्घाटन किया।

नवीन क्लास रूम और कम्प्यूटर कक्ष का उद्देश्य आरक्षियों को प्रशिक्षण के दौरान बेहतर शैक्षणिक और तकनीकी संसाधन प्रदान करना है, ताकि वे अपने कार्य क्षेत्र में आवश्यक कौशल और साइबर/तकनीकी ज्ञान में निपुण बन सकें। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने आरक्षियों को तकनीकी प्रशिक्षण, कम्प्यूटर साक्षरता और आधुनिक पुलिसिंग तकनीकों पर विशेष मार्गदर्शन भी प्रदान किया।

इस पहल के माध्यम से पुलिस विभाग द्वारा प्रशिक्षण के स्तर को उन्नत बनाने और आरक्षियों को आधुनिक उपकरणों एवं तकनीकी संसाधनों से परिचित कराने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे भविष्य में पुलिसिंग कार्यों में दक्षता और तत्परता सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *