सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेरठ कैंट में स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ बहुत धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम मैम पृकाश के द्वारा ईश्वर से प्रार्थना की गई कि हमारे देश में चारों तरफ सुख समृद्धि और भाईचारा बना रहे ,तत्पश्चात विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ शिमोना जैन के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।

कार्यक्रम में क्वायर ग्रुप के द्वारा एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया, तथा कार्यक्रम स्कूल बैंड ने एक आकर्षक प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में प्राइमरी विंग के विद्यार्थियों ने एक प्रभावशाली भाषण दिया। कार्यक्रम में प्राइमरी विंग के सभी सदनों के विद्यार्थियों ने नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया तथा सभी प्रति भागियो ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।इस कार्यक्रम में सीनियर विद्यार्थियों ने एक अत्यंत आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया , जिसमें उन्होंने प्रदर्शित किया कि किस प्रकार से विभिन्न अवसरों पर वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान कर देश को स्वतंत्रता दी तथा अनेक संकटों से निकाला तथा स्वतंत्रता के साथ-साथ हमें अपने पर्यावरण को बचाना चाहिए तथा वृक्षों की रक्षा करनी चाहिए।

कार्यक्रम का मंच संचालन अंशिका चौधरी तथा आशन्या ने किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ शिमोना जैन ने इस अवसर पर सभी को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश की सुख समृद्धि की कामना की तथा विद्यार्थियों को स्वतंत्रता का महत्व समझाया और बताया कि स्वतंत्रता और देशभक्ति को किसी अवसर पर प्रदर्शित करने की अपेक्षा हमें प्रतिदिन इसे अपने जीवन में उतारना चाहिए। स्वतंत्रता के साथ-साथ कर्तव्य बोध भी व्यक्ति के लिए अति आवश्यक है तथा सभी छात्र छात्राओं को अपने सभी कार्यों का संपादन देश हित में ही करने की प्रेरणा दी।अंत में सभी छात्र छात्राओं को मिष्ठान वितरित किया गया।
