मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज एक अनोखा नजारा देखने को मिला स्टेडियम में आज पहली बार ब्लाइंड खिलाड़ियों ने चौके छक्के लगाए मौका था ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट का ।

उत्तर प्रदेश दिव्यांग स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा चार दिवसीय ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कैलाश प्रकाश स्टेडियम में किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि डॉ सोमेंद्र तोमर ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं बल्लेबाजी कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।

आज पहले दिन मेरठ एवं मथुरा कि टीम का के बीच मैच हुआ जिसमें मेरठ की टीम ने जीत हासिल की। इस अवसर पर ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री जी हमारे पैरा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं प्रदेश सरकार भी उनका उत्साह बढ़ा रही है हमारे देश और राज्य सरकार उनको आर्थिक सहायता देने का काम भी कर रही हैं।

उत्तर प्रदेश दिव्यांग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि
ब्लाइंड बच्चों का क्रिकेट टूनामेंट पहली बार मेरठ में आयोजित किया गया है जिसमें मेरठ, मथुरा, बादा, शामली, अलीगढ़,फतेहपुर, लखनऊ और गोरखपुर की टीम भाग ले रही है। विशिष्ट अतिथि के रूप में राघवेन्द्र मिश्र पुलिस अधीक्षक यातायात,राजेश कर्दम ए आर टी उपस्थित रहे l

अंपायर के रूप में जाहिद, पुष्पेंद्र व अभय रहे कार्यक्रम में संरक्षक डॉ अमित नागर, डॉ अमित कुमार, अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा,कमल ठाकुर, प्रतिश सिंह, विपुल सिंघल, सुनिल कुमार शर्मा पीयूष ,अब्दुल गफ्फार कोच स्टेडियम, सीमा शर्मा, अंकित चौधरी, संदीप कुमार अमन आदी उपस्थित रहे।
