स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के ललित कला संकाय के संगीत एवं नृत्य सांस्कृतिक गतिविधि क्लब तथा फाइन आर्टस क्लब द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के प्रत्येक संकाय की छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
जिससे मेहंदी प्रतियोगिता में चार चांद लग गए। लगभग 30 छात्र छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता निणार्यक मंडल में डॉ.सारिका अभय एवं डॉ अर्चिता भटनागर का विशेष योगदान रहा। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ललित कला संकाय की शालिनी शर्मा ने प्राप्त किया। जबकि दूसरे स्थान पर ललित कला संकाय के सागर तथा तीसरे स्थान पर फैशन डिजाइन से अजुर्न रहे।
इस अवसर पर ललित कला संकाय के प्राचार्य प्रो. डॉ पिन्टू मिश्रा, प्रो, डॉ भावना ग्रोवर, डॉ विधि , डॉ नेहा , अनिशा आनंद, श्रद्धा यादव, दिवाकर बिष्ट एवं संगीत एंव नृत्य सांस्कृतिक गतिविधी क्लब तथा फाइन आर्ट्स क्लब के सदस्यों निशी चैहान, डॉ आशीष मिश्रा, कृष्ण कुंडारा, लकी त्यागी, सौम्या, तमन्ना एवं इंटीरियर डिजाइन की छात्रा हरमन की विशेष भूमिका रही।