शोभित विश्वविद्यालय के 15वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे भारत के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

Blog

मेरठ स्थित शोभित विश्वविद्यालय 28 जून 2024 को अपने 15वें दीक्षांत समारोह का आयोजन करने जा रहा है। इस समारोह में भारत के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे। दीक्षांत समारोह में डॉ. शोभित कुमार , नाइस सोसाइटी ट्रस्ट के चेयरमैन, संरक्षक के रूप में उपस्थित होंगे। समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र करेंगे।

इस दीक्षांत समारोह में 734 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी। जिसमें 430 छात्र एवं 304 छात्राओं शामिल है। 636 स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी, जिनमें 391 छात्र और 245 छात्राएं शामिल हैं। सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले 28 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा, जिसमें 14 छात्र और 14 छात्राएं गोल्ड मेडल प्राप्त करेंगे। पीएचडी के 98 छात्र-छात्राओं को भी डिग्री प्रदान की जाएगी, जिसमें 39 छात्र और 59 छात्राएं शामिल हैं।

समारोह में विशिष्ट अतिथि जैक सिम, वर्ल्ड टॉयलेट ऑर्गेनाइजेशन एवं रेस्टरूम संगठन, सिंगापुर के संस्थापक, को सैनिटाइजेशन के क्षेत्र में विशिष्ट कार्यों हेतु “डॉक्टर ऑफ लिटरेचर” की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। साथ ही ब्रायन ओ’डोनिल, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ सेंटर का पेवमेंट एक्सीलेंस एशिया पेसिफिक लिमिटेड, मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया को अपशिष्ट से ऊर्जा और सड़क स्थिरीकरण के क्षेत्र में किए गए विशिष्ट कार्यों हेतु “डॉक्टर ऑफ साइंस” की मानद उपाधि दी जाएगी।

दीक्षांत समारोह में माननीय मुख्य अतिथि श्री रामनाथ कोविंद अपने समस्त परिवार के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

विश्वविद्यालय ने अनुसंधान एवं नवाचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। विश्वविद्यालय ने सैकड़ो राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कार्यशालाएं, सम्मेलन एवं गोष्ठियों का सफल आयोजन किया है। इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों ने 960 पेटेंट फाइल किए हैं, जिनमें से 256 पेटेंट प्रकाशित हो चुके हैं। विश्वविद्यालय ने 2400 से अधिक अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर शोध पत्र प्रस्तुत एवं प्रकाशित किए हैं।

शोभित विश्वविद्यालय नियमित रूप से देश-विदेश के प्रख्यात शिक्षाविद् एवं उद्यमियों को आमंत्रित कर उनके विशिष्ट व्याख्यानों का आयोजन करता है। विश्वविद्यालय ने एआईसीटीई इंस्टीट्यूशंस इन्नोवेशन काउंसिल में थ्री स्टार रैंकिंग हासिल की है और एआईसीटीई उत्कृष्ट संस्थान विश्वकर्मा अवार्ड भी प्राप्त किया है। विश्वविद्यालय ने टॉप 10 इंडियन एप्लीकेंट्स फॉर पेटेंट्स में तीसरा स्थान हासिल किया है। इस श्रेणी में विश्वविद्यालय द्वारा सहस्राब्दी योजना के तहत इगनाइटेड माइंड व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया गया है, जिसका उद्देश्य नव-विचार व्याख्यान कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संपादन करना है। इस योजना का उद्देश्य उदयमान वैज्ञानिकों, अभियंताओं, तकनीकी विशेषज्ञों और प्रबंधकों की कार्य कुशलता में वृद्धि करना है।

विश्वविद्यालय के नवीन प्रयासों में अंतर्राष्ट्रीय निपुणता विकास केंद्र का सृजन शामिल है, जो भारतीय और विश्व युवाओं में निपुण संभावनाओं को विकसित कर उन्हें कार्य कुशल बनाने में सक्रिय है। विश्वविद्यालय में बिजनेस इनक्यूबेटर, इंडस्ट्री इंगेजमेंट इनीशिएटिव, इंडस्ट्री यूनिवर्सिटी इंटरफेस, फिनिशिंग स्कूल और प्रोफेशनल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट विश्वविद्यालय के अथक प्रयासों के प्रतिफल हैं। इन प्रयासों ने विश्वविद्यालय को नई दिशा प्रदान की है।

शोभित विश्वविद्यालय ने उदीमान उद्यमियों के विकास हेतु एमएसएमई द्वारा वितपोषित टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर (टीबीआई) नवाचार और उद्यमिता केंद्र की स्थापना की है। आधुनिक शैक्षिक दर्शन की भावना को स्वीकार करते हुए, विश्वविद्यालय में एआईसीटीई द्वारा प्रायोजित आइडिया लैब की स्थापना की गई है ताकि तकनीकी दक्षता के साथ-साथ छात्रों की रचनात्मकता और सृजनात्मक सोच को बढ़ावा दिया जा सके। इसके अलावा, नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) के सहयोग से युवाओं में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए पाठ्यक्रम संचालित करने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है।

शोभित विश्वविद्यालय “छात्र परिवर्तन और सशक्तिकरण कार्यक्रम” (स्टेप) का संचालन करता है, जो छात्रों को उच्च शिक्षा में उनके करियर आकांक्षाओं की दिशा में मार्गदर्शन करता है। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विद्यालयों तक पहुंचकर छात्रों को उनके करियर विकल्पों के लिए सम्मानित करता है। इस सत्र में 2200 से अधिक छात्रों की काउंसलिंग की गई है, जो कार्यक्रम की प्रभावशीलता को दर्शाता है। विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के साथ संयुक्त शैक्षिक एवं शोध कार्यक्रम चला रहा है, जो इसकी गुणवत्ता और मानकों को दर्शाता है।

शोभित विश्वविद्यालय ने टाइम्स इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट रैंकिंग सर्वे 2024 में भारत के शीर्ष 125 प्राइवेट इंजीनियरिंग संस्थानों में 37वीं रैंक और नॉर्थ जोन में 12वीं रैंक हासिल की है। शोभित विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशनल स्टडीज ने ग्लोबल ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट सेंटर रैंकिंग सर्वे 2024 में प्रथम रैंक प्राप्त किया है। विश्वविद्यालय के बिजनेस स्कूल को टाइम्स बी स्कूल सर्वे 2024 में उत्तर भारत के शीर्ष 12 और रोजगार प्रदान करने में शीर्ष 20 में सम्मिलित किया गया है।

विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में अनेकों पदक प्राप्त किए हैं। विश्वविद्यालय की एलएलएम छात्रा कविता कुमारी ने भारोत्तोलन में कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने भार वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। छात्र शार्दुल विहान ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप शुटिंग जूनियर में रजत पदक और खेलो इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया है।

दीक्षांत समारोह के दौरान विश्वविद्यालय की प्रगति आख्या विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. विनोद कुमार त्यागी द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। समारोह में शिक्षा और समाज से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित होंगे, और डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के परिजन भी उनकी हौसला अफजाई के लिए उपस्थित होंगे। प्रेस वार्ता के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. विनोद कुमार त्यागी, प्रति कुलपति प्रो. डॉ. जयानंद, निदेशक कॉर्पोरेट रिलेशन देवेंद्र नारायण, कुलसचिव डॉ गणेश भारद्वाज विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो. डॉ. अभिषेक कुमार (डबास), और उप कुलसचिव रमन कौशिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *