एनवायरमेंट क्लब द्वारा शहीद स्मारक दिल्ली रोड़, मेरठ में वृक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर रहे। मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जल, जंगल जमीन को बचाने के लिए युवा टीम पिछले 8 वर्षों से कार्य कर रही है यह अति प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना और उनके संरक्षण की जिम्मेदारी लेना हमारा परम कर्तव्य होना चाहिए। स्मारक परिसर में डॉ सोमेंद्र ने क्लब की टीम के साथ पेड़ों को राखी बांधी और सभी को पेड़ों के संरक्षण की शपथ भी दिलाई।
विशिष्ट अतिथि वन विभाग के रेंजर संदीप शर्मा ने भी क्लब की टीम के साथ पेड़ों को राखी बांधते हुए कहा कि वन विभाग हर अच्छे कार्य में क्लब की टीम के साथ है और सहयोग करता रहेगा। इस अवसर पर क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया ने सभी को प्रकृति के संरक्षण हेतु कार्य करने का संकल्प दिलाया और सभी से अपील भी की कि इस बार रक्षाबंधन के साथ-साथ वृक्षाबंधन मनाकर पेड़ों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें। कार्यक्रम में आज क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया, प्रियांशु,, इशिका, अतुल्य, राहुल, हरदीप, लक्ष्य, अविजीत, पार्थ, आशीष, अमराह, वंश वशिष्ठ, प्रथम, सौरभ भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोहन गुर्जर , भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष आयुष चपराना , जिला पंचायत सदस्य गुड्डू , जिला पंचायत सदस्य पति विपिन भड़ाना , मनोज प्रधान , रजनीश पंवार , प्रियांशु पत्रेवाल, सहित अन्य सम्मानित गण भी उपस्थित रहें।