22 यू पी गर्ल्स वाहिनी मेरठ की उपइकाई गुरू नानक गर्ल्स इण्टर कॉलेज कंकरखेड़ा की एन सी सी कैडेट्स ने कमान अधिकारी कर्नल होपेंद्र ठाकुर और प्रशासनिक अधिकारी मेजर रिजु रावत के निर्देशन में लोगो को योग के प्रति जागरूक किया। इस वर्ष की थीम योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ यानी एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग के तहत एन सी सी कैडेट्स ने डिफेन्स एनक्लेव कंकरखेड़ा के पार्क में लोगो को योग के फायदे बताते हुए, योग कराए।

उन्होंने लोगों को सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, भुजंगासन, अनुलोम विलोम आदि आसन कराए। इस अवसर पर कैप्टन बबीता राणा ने लोगो को योग के फायदे बताते हुए नियमित दिनचर्य में योग को सम्मिलित करने की शपथ दिलाई। क्षेत्र के लोगों ने योग नियमित रूप से करने और अन्य लोगों को भी योग के प्रति जागरूक करने का आश्वासन दिया। एन सी सी कैडेट्स द्वारा विद्यालय प्रांगण में भी योग प्रशिक्षण प्रधानाचार्य श्रीमती अमरजीत कौर और कैप्टन बबीता राणा के निर्देशन में सुचारू रूप से चल रहा है। कार्यक्रम के सफल संचालन में कैडेट वंशिका, छवि, मेघा पाल, आंचल, तनु आदि का विशेष सहयोग रहा।
