कैडेट्स ने लिया ड्रोन प्रशिक्षण और रक्तदान दिवस पर किया रक्तदान।

70 यूपी वाहिनी एन सी सी मेरठ द्वारा आयोजित दस दिवसीय एन सी सी प्रशिक्षण शिविर के पांचवे दिन प्रातः कैडेटस् को पी टी एवं योगा का अभ्यास कराया गया । इसके पश्चात् हवलदार जितेन्द्र कुमार एवं हवलदार अमरलाल ह्दय ने अल्बर्ट एक्का कम्पनी केे कैडेटस् कोे फायरिगं का अभ्यास कराया गया।

अतिथि प्रवक्ता रूप में सेना भर्ती कार्यालय मेरठ से पधारे सूबेदार मेजर हरदयाल सिंह, नायब सुबेदार अनिल कुमार और नायक देवेन्द्र जयसवाल ने कैडेटस् को सेना में भर्ती होने के नियमों के विषय में विस्तार पूर्वक समझाते हुए हमेशाम देश सेवा के लिये तैयार रहने हेतू प्रेरित किया। इसके पश्चात् विश्व रक्तदान दिवस पर आज एन0सी0सी0 के कैडेटो द्वारा सेना के अस्पताल में रक्त दान शिविर में स्वेच्छा से रक्त दान किया एवंम नियमित रूप से रक्तदान करने कि शपथ भी ली। कृषि विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में कैडेट्स ने ड्रोन की तकनीकी जानकारी प्राप्त कर उसे उड़ाने के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। सायं 8 बजे के उपरान्त प्रथम अधिकारी सुबोध कुमार एवंम तृतीय अधिकारी सुषमा यादव ने छात्र एवं छात्रा कैडेटस् को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी कराई। कैम्प कमानडेन्ट कर्नल पंकज मग्गो ने कैडेटस् को प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

शिविर में कैम्प एडजूटेन्ट ले0 आशीष गौड, ले0 अहमद फईम, ले0 कुलदीप कुमार, प्रथम अधिकारी सुबोध कुमार, प्रथम अधिकारी दीपक कुमार, तृतीय अधिकारी सुषमा यादव, तृतीय अधिकारी जूली सिंह, सूबेदार मेजर संजय कुमार, सूबेदार विनोद कुमार, सुबेदार विद्यानन्द यादव, नायब सुबेदार अमित कुमार शर्मा, बीएचएम विनोद कुमार, सी एच एम जितेन्द्र कुमार, हवलदार करन सिंह, नरेश कुमार, श्रीकान्त, सुभाष चन्द्र, नायक अमर लाल हरदे शिविर के प्रधान सहायक श्री कौशल गौड़, वरिष्ठ सहायक राकेश रोशन, सुरेश पाराशर, अमित शर्मा एवं वाहन चालक रामचन्द्र, लस्कर मूलचन्द, अशोक कुमार, प्रिया एवं रानी आदि उपस्थित रहे।
