70 उ0प्र0 वाहिनी एनसीसी मेरठ के तत्वाधान में आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सी0ए0टी0सी- 254 में मेंरठ ग्रप मुख्यालय की फुटबाल टीम का चयन।

70 यूपी वाहिनी एन सी सी मेरठ द्वारा आयोजित दस दिवसीय एन सी सी प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन प्रातः एन सी सी कैडेटस् को पी टी एवं योगा का अभ्यास कराया गया। इसके पश्चात् सूबेदार जोगिन्द्र सिंह के नेतृत्व में हवलदार करन सिंह एवं हवलदार हरीश कुमार ने कैडेटस् कोे चार कम्पनी एल्फा, ब्रावो, चार्ली, डेल्टा में बाॅटकर 5.56 एम0एम0 इन्सास राईफल के खोलने व जोड़ने के बारे में विस्तारपूर्वक समझाते हुए कठिन अभ्यास कराया।

सूबेदार विनोद कुमार के नेतृत्व में बी0एच0एम0 विनोद कुमार एवं सी0एच0एम0 जितेन्द्र कुमार ने कैडेटस् को कम्पास को प्रयोग करने का तरीका सिखाते हुए उसके हिस्से पुर्जों एवं कम्पास की सहायता से दिशाओं को ज्ञात करने के विषय में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। सूबेदार विद्यानन्द यादव के साथ सी एच एम जितेन्द्र कुमार, हवलदार कुलदीप सिंह एवं हवलदार सुभाष चन्द्र ने कैडेटस् को अलग अलग कक्षाओं के माध्यम से युद्व के समय अपने आप को दुश्मन से छुपाते हुए आड़ लेने का तरीका समझाते हुए आड़ लेने का अभ्यास कराया।

अतिथि प्रवक्ता के रूप में पधारे ऑनरेरी मेजर आर0 पी0 तोमर पुर्व प्रधानार्चाय डी0एम0जी0 इन्टर काॅलिज, डोरली, मेरठ ने कैडेटस् को प्रेरणादायक कर्नल व्यखयान दिया । इसके पश्चात मेरठ, मुज्जफरनगर और सहारनपुर से आऐ एन0सी0सी0 कैडेटस् के बीच फुटबाल मैच का आयोजन किया गया इस के माध्यम से मेेरठ ग्रुप मुख्यालय की फुटबाल टीम का चयन किया गया। ले0 कुलदीप कुमार एवं ले0 अहमद फईम ने कैडेटस् को ’एन सी सी संगठन’ के विषय में बताते हुए समस्त एन सी सी निदेशालयों के विषय में अवगत कराया। सायं 8 बजे के उपरान्त तृतीय अधिकारी सुषमा यादव ने छात्र एवं छात्रा कैडेटस् को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी कराई। कैम्प कमानडेन्ट कर्नल पंकज मग्गो ने कैडेटस् को प्रशिक्षण पर विषेष ध्यान देने की बात कही।

शिविर में कैम्प एडजूटेन्ट ले0 आशीष गौड, ले0 अहमद फईम, ले0 कुलदीप कुमार, प्रथम अधिकारी सुबोध कुमार, प्रथम अधिकारी दीपक कुमार, तृतीय अधिकारी सुषमा यादव, तृतीय अधिकारी जूली सिंह, सूबेदार मेजर संजय कुमार, सूबेदार विनोद कुमार, सुबेदार विद्यानन्द यादव, नायब सुबेदार अमित कुमार शर्मा, बीएचएम विनोद कुमार, सी एच एम जितेन्द्र कुमार, हवलदार करन सिंह, नरेश कुमार, श्रीकान्त, सुभाष चन्द्र, नायक अमर लाल हरदे शिविर के प्रधान सहायक श्री कौशल गौड़, वरिष्ठ सहायक राकेश रोशन, सुरेश पाराशर, अमित शर्मा एवं वाहन चालक रामचन्द्र, लस्कर मूलचन्द, अशोक कुमार, प्रिया, एवं रानी आदि उपस्थित रहें।