22 यू पी गर्ल्स वाहिनी की उप इकाई 1प्लाटून 3/22 गुरु नानक गर्ल्स इण्टर कॉलेज कंकरखेड़ा मेरठ ने कर्नल महेश चौहान के निर्देशन में सशस्त्र झंडा दिवस मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्या अमरजीत कौर ने ध्वजारोहण कर किया।
उन्होंने कैडेट्स को बताया कि सशस्त्र झंडा दिवस 7दिसम्बर 1949 से प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। इसका उद्देश्य दिवंगत जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। कैप्टन बबीता राणा ने इस अवसर पर कैडेट्स को युद्ध में निर्णायक भूमिका का निर्वहन करने वाले हीरो जैसे कैप्टन विक्रम बत्रा, अब्दुल हमीद आदि के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। इस अवसर पर कैडेट्स ने पोस्टकार्ड और पोस्टर बनाकर दिवंगत जवानों का स्मरण किया। कैडेट छवि व कैडेट सानिया ने इस अवसर पर देश की तीनों सेनाओं और उनके झंडे के बारे में बताया।
कार्यक्रम में कैडेट वंशिका, खुशी, तान्या , अंजली, छवि, मेघा, रुचि,तनु, मानसी,अंशु, आदि ने विशेष सहयोग दिया। इस अवसर पर अमरजीत कौर, मीनाक्षी शर्मा, कैप्टन बबीता राणा, सतेन्द्र कौर, राखी केसरी, श्वेता सिसोदिया आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।