70 यू0पी0 बटालियन एन सी सी मेरठ द्वारा
सी0ए0टी0सी-263 प्रक्षिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
सी0ए0टी0सी0- 263 में कैडेटस् ने तम्बू गाढ़ने के अभ्यास के साथ साथ जाने आग बुझाने के तरीके एवं सीखा दुश्मन से अपने आप को छिपाते हुए आड़ लेने का तरीका।
70 यू0पी0 वाहिनी एन सी सी मेरठ के तत्वाधान में आयोजित दस दिवसीय प्रषिक्षण शिविर सी0ए0टी0सी- 263 के आठवें दिन प्रातः कालीन सत्र में कैडेटस् को पी0टी0 एवं योग का अभ्यास कराया गया। तत्पष्चात् नायब सूबेदार एस पी शर्मा के नेतृत्व में हवलदार चैन सिंह एवं हवलदार दिवेन्द्र कुमार ने कैडेटस् को ड्रिल का दैनिक अभ्यास कराते हुए तेज चाल एवं मार्च पास्ट का कठिन अभ्यास कराया। नायब सुबेदार प्रवीण ठाकुर एवं हवलदार संजीव कुमार ने कैडेटस को ’सेना में परम्परागत ढ़ंग से प्रयोग किये जाने वाले चिन्हृ एवं सैन्य संकेत’ के बारे में बताते हुए उनके प्रयोग करने की विधि से अवगत कराया और (सेकन बैटल ड्रिल) युद्व के मैदान में सेना की एक टुकडी की प्रकार से युद्व लडती है इस का भी कैडेटस् के द्वारा प्रर्दन किया गया। सूबेदार सुभाष चंद के साथ हवलदार पवन कुमार बीएचएम बिनोद सिंह ने कैडेटस् को अलग अलग कक्षाओं के माध्यम से युद्व के समय अपने आप को दुशमन से छुपाते हुए ’आड़ लेने का तरीका’ समझाते हुए आड़ लेने का अभ्यास कराया। ले0 (डा0) कुलदीप कुमार के नेतृत्व में नायब सूबेदार जोगिन्द्र सिंह, हवलदार जितेन्द्र कुमार एवं ने कैडेटस् को ’तम्बू गाढ़ने का अभ्यास’ कराया। कैम्प एडजूटेन्ट कैप्टन (डा0) अवधेा कुमार, एवं सह एनसीसी अधिकारी अभिषेक शर्मा ने कैडेटस् को ’पर्यावरण परिस्थिति एवं वातावरण’ विषय पर व्याख्यान दिया। सायंकालीन सत्र में कैडेटस् को वाॅलीबाल, फुटबाल एवं रस्साकसीं आदि खेल खिलाये गये। सायं 8 बजे के उपरान्त सहयोगी एन सी सी अधिकारियों द्वारा छात्र एवं छात्रा कैडेटस् को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी कराई गई।
शिविर में कैम्प एडजूटेन्ट कैप्टन (डा0) अवधेश कुमार, ले0 (डा0) कुलदीप कुमार, द्वितीय अधिकारी (डा0) अलका त्रिवेदी, अभिषेक शर्मा, तृतीय अधिकारी प्रत्यक्ष विनय, सूबेदार मेजर नरेन्द्र सिंह, सूबेदार सुभाष चन्द, सूबेदार एस0पी0 शर्मा, नायब सूबेदार जोगिन्द्र सिंह, नायब सूबेदार प्रवीण ठाकुर, बीएचएम विनोद कुमार, सी0एच0एम0 पवन कुमार, संजीव कुमार, जितेन्द्र कुमार, मुथप्पा एच0के0, हवलदार दिवेन्द्र कुमार, सुभाष चन्द्र, करण सिंह, संजीव कुमार, कुलदीप सिंह, हरीश कुमार, कन्या कैडेट अनुदेाक लक्ष्मी शिविर के प्रधान सहायक कौशल गौड़, वरिष्ठ सहायक राकेश रोशन, सुरेा पाराशर, एवं कनिष्ठ सहायक श शिवानी सजवान, वाहन चालक गजेन्द्र सिंह, रामचन्द्र, सुरेश कुमार, लस्कर मूलचन्द, कुशल पाल, आोक कुमार, प्रिया एवं रानी आदि मौजूद रहे