शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला विद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

Blog

शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मेरठ में शुक्रवार को अंतर्महाविद्यालयीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। प्रतियोगिता की संयोजक डॉ. उषा साहनी ने मुख्य अतिथि आईएएस अधिकारी नूपुर गोयल, विशिष्ट अतिथि आईपीएस अधिकारी अंतरिक्ष जैन तथा निर्णायक मंडल के सदस्य प्रोफेसर इवगेनिया ज़ारीकोवा और प्रोफेसर अमरजीत सिंह मलिक सहित विभिन्न महाविद्यालयों से आए शिक्षकों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने प्रतियोगिता के उद्देश्य और नियमों की जानकारी दी।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने प्रतियोगिता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों में तार्किक क्षमता और आत्मविश्वास विकसित होता है। प्रतियोगिता में सत्रह महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की गई। हिंदी भाषा में श्वेता चौहान व सौरव कुमार, मेरठ कॉलेज, मेरठ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवम् अंग्रेजी भाषा में आर जी पी जी कॉलेज की अदिति कौशिक व कुमारी सारा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं सर्वश्रेष्ठ वक्ता का स्थान प्रकाश तिवारी, लाजपत राय कॉलेज, गाज़ियाबाद को प्राप्त हुआ।


मुख्य अतिथि आईएएस नूपुर गोयल ने अपने संबोधन में कहा, “वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ केवल भाषण कला तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये युवाओं को तार्किक रूप से सोचने, अपने विचारों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने और आत्मविश्वास बढ़ाने का एक सशक्त मंच प्रदान करती हैं।”

विशिष्ट अतिथि आईपीएस अंतरिक्ष जैन ने कहा, “समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए युवाओं को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और सशक्त विचारधारा को अपनाना होगा। ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को नेतृत्व और निर्णय लेने की क्षमता विकसित करने का अवसर मिलता है।”

निर्णायक मंडल की सदस्य, यूक्रेन मूल की प्रोफेसर इवगेनिया ज़रीकोवा ने दोनों भाषाओं में अपनी टिप्पणी देते हुए कहा, “भारत की युवा पीढ़ी में गहन विश्लेषण क्षमता और विचारशीलता देखना प्रेरणादायक है। तर्क और तथ्य आधारित संवाद किसी भी लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति होते हैं।”

प्रोफेसर अमरजीत सिंह मलिक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “वाद-विवाद प्रतियोगिता छात्रों के दृष्टिकोण को व्यापक बनाती है और उन्हें समाज की जटिलताओं को समझने का अवसर देती है।”

धन्यवाद ज्ञापन प्रतियोगिता के सह संयोजक डॉ. आशीष पाठक द्वारा किया गया। इस अवसर पर iqac प्रभारी प्रो लता कुमार नैक कॉर्डिनेटर प्रोफेसर राणा, मीडिया सह-प्रभारी डॉ. ऋचा राणा सहित महाविद्यालय के कई प्राध्यापक उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं ने प्रशासनिक सेवाओं में उच्च पदों पर कार्यरत अधिकारियों से संवाद कर प्रेरणा प्राप्त की और इस आयोजन को अपने करियर निर्माण के लिए महत्वपूर्ण बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *